
- जयपुर से टेबलेट पहुंचे जिला मुख्यालय पर जल्द होंगे वितरण
धौलपुर. जिले के 1311 विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी की खबर है। उनको अब डिजिटल सुविधाओं से जुडऩे का अवसर मिलेगा। दो सालों से टेबलेट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को अब टेबलेट के साथ फ्री इंटरनेट चलाने की शुभ घड़ी आ गई है।
प्रदेश सरकार की तरफ से 8वी व दसवीं और 12वीं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरण करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सोमवार को जिले में वितरण होने वाले टेबलेट पहुंच गए है। अब जल्द ही इनकों वितरण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कई समय से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को टेबलेट मिलने का इंतजार था। अब इसकों जल्द ही वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही फ्री टेबलेट में तीन साल के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।
जिले में कुल 1311 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं जो इस योजना के लिए पात्र है। जिसमें वर्ष 2021-22 में 670 और वर्ष 2022-23 के 641 विद्यार्थी हैं। इनकों फ्री टेबलेट योजना के तहत टेबलेट के साथ तीन कंपनी के सिम में से विद्यार्थी कोई एक सिम का चयन कर सकता है। जिसमें 3 वर्ष का इंटरनेट दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से सत्र दो वर्ष के विद्यार्थियों की सूची सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय से भेजी गई है। जिसमें जो विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किए जाएंगे उनका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि वितरण के लिए टेबलेट आ गए है। जैसे ही उच्चाधिकारियों की ओर से वितरण के लिए निर्देश आते है। उसके बाद वितरण शुरू किया जाएगा।
Published on:
31 Jul 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
