
भीषण गर्मी से सुलगी मालगाड़ी, रेलवे जंक्शन पर मचा हड़कंप
भीषण गर्मी से सुलगी मालगाड़ी, रेलवे जंक्शन पर मचा हड़कंप
- धौलपुर स्टेशन पर खड़ी थी दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी
धौलपुर. प्रचंड गर्मी धौलपुर में किस कदर सिमत ढा रही है इसकी बानगी यहां रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। तेज धूप के कारण स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी में लदे कोयले में धुआं उठने लगा। हालांकि, आग के विकराल रूप लेने से पहले ही रेलवे प्रशासन की ओर से उसपर काबू पा लिया गया। स्टेशन अधीक्षक नित्यानंद मिश्र ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी किसी कारण से आकर खड़ी हुई। करीब पौने दस बजे मालगाड़ी में लदे कोयले से धुआं निकलने लगा। स्टेशन स्टाफ ने इसे देखा तो तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म सफाई में काम आने वाले पाइपों से पानी कोयले के ऊपर डाला गया। मिश्र ने बताया कि आग बुझाने के बाद भी एहतियात के तौर पर दमकल बुला और पानी कोयले पर डलवाया गया। इसके बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
ट्रेन धौलपुर स्टेशन पर खड़ी थी। कोयला अत्यधिक ज्वलनशील होता है। ऐसे में अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो इसके विकराल रूप धारण करने में देर नहीं लगती। ऐसे में स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने बड़ी दुर्घटना को होने से पहले ही टाल दिया।
इनका कहना है
स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में लदे कोयले में घर्षण और गर्मी से धुआं उठने लगा। रेलवे स्टाफ ने तुरंत पानी डाल कर इस पर काबू पाया। एहतियात के लिए फायर ब्रिगेड बुला और पानी डलवाया गया।
- नित्यानंद मिश्र, स्टेशन अधीक्षक धौलपुर
Published on:
10 May 2022 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
