29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिक कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार: बाजिया

- जिला सैनिक बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन- राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष आए धौलपुर- माह में एक दिन हो सैनिकों व पूर्व सैनिकों की जनसुनवाई

2 min read
Google source verification
 Government is making every effort for the welfare of soldiers: Bajia

सैनिक कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार: बाजिया

सैनिक कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार: बाजिया
- जिला सैनिक बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन
- राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष आए धौलपुर
- माह में एक दिन हो सैनिकों व पूर्व सैनिकों की जनसुनवाई

धौलपुर. राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष रामसहाय बाजिया एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। बाजिया ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बोर्ड की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश का सम्मान हैं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सैनिकों की बदौलत ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं और हम सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। बाजिया ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन की ओर से माह में एक दिन सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं की जनसुनवाई कर व उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जिले में शहीदों के नाम से विद्यालय, चिकित्सा भवन, सडक़ों के नामकरण के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने एवं शहीद सैनिक के आश्रित तथा पूर्व सैनिकों के आम्र्स का नवीनीकरण प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सैनिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को मिले, इसके लिए उन्हें योजनाओं की व्यापक जानकारी दी जाए।

बनाएं सैनिक कॉलोनी: ब्रिगेडियर राठौर

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक बिग्रेडियर बी.एस. राठौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कॉलोनी बसाने के लिए प्रयास करें। जिससे पूर्व सैनिकों का आवास का सपना पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के नियोजन के लिए नियमों का सरलीकरण किया गया है। जिसका लाभ पूर्व सैनिकों को मिलेगा और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

सरकारी नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों का कोटा बढ़ा दिया गया है। ब्रिगेडियर राठौड ने बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस की राशि से सैनिक कल्याण की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसमें सहयोग के लिए आमजन और भामाशाहों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जयपुर में सैनिकों, पूर्व सैनिकों के लिए 20 करोड़ रुपए की लागत से सैनिक कल्याण भवन बनाया जा रहा है।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने आश्वास्त किया कि जिले में सैनिकों की समस्याओं का हर संभव निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने का भी आव्हान किया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुदित शर्मा, पूर्व सैनिक प्रणव मुखर्जी, कैप्टन शिवराम सिंह, सज्जन शर्मा, जयंत मोदी सहित अन्य अधिकारी व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Story Loader