
सरकारी विद्यालयों ने फिर फहराया सफलता का परचम
सरकारी विद्यालयों ने फिर फहराया सफलता का परचम
12वीं विज्ञान वर्ग, कला वर्ग व दसवीं परीक्षा में जिला स्तरीय वरीयता में स्थान बनाने वाले छात्रा छात्रा हो रहे गौरवान्वित
धौलपुर. जिले में बोर्ड परीक्षा परीणाम बारहवीं विज्ञान वर्ग व कला वर्ग तथा दसवीं के परीक्षा परिणाम में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी परचम फहराया है। जिले के छात्रा छात्राओं के घर में खुशी की लहर है। वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा छात्राएं अभिभावक और शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेहनत के बल पर जिले की वरीयता सूची में अग्रणी स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बारहवीं तथा दसवीं बोर्ड परीक्षा परीणाम में धौलपुर जिले की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्रा छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। कहा कि जीवन में मेहनत के बल पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जिले की वरीयता सूची में सरकारी विद्यालय में कला वर्ग में मौनू सिंह पुत्र सीताराम राउमावि बसेड़ी प्रथम, शिवम सौनी पुत्र राजकुमार सौनी राउमावि मनियां धौलपुर द्वितीय तथा संध्या सांसी पिता शंकरपाल राउमावि पचगांव धौलपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में गजेन्द्र सिंह पिता परिमाल सिंह राउमावि बाड़ी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्रज्ञा शर्मा पुत्री लखन बाबू शर्मा राबाउमावि धौलपुर ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सूरज कुमार पिता ताराचन्द राउमावि विपरपुर धौलपुर ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं परीक्षा परिणाम में हर्ष कुमार मीना पुत्र सुरेश चन्द मीना विद्यालय राउमावि बाड़ी ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सचिन शर्मा पुत्र हरविलास शर्मा राउमावि बाड़ी ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा संजय पुत्र टीकम सिंह विद्यालय राउमावि नगला खरगपुर सैंपऊ व पूनम पिता प्रकाश राउमावि ममोधन बसेड़ी ने संयुक्त रूप से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी व एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग ने जिले की वरीयता सूची व 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्रा छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दीं। कहा कि सरकारी विद्यालयों में अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों के भरपूर सहयोग व शिक्षण के कारण जिले में राजकीय विद्यालयों का परिणाम उत्तम रहा है।
Published on:
30 Jul 2020 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
