धौलपुर

कछियारा इलाके में गिरे ओले , सरसों व गेहूं दोनों में नुकसान की आशंका…देखें वीडियो

मौसम के बदलते रंगों ने किसानों के चेहरे से रंगत उड़ा दी है। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले और कहीं तेज तो कहीं कम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है।

less than 1 minute read
कछियारा इलाके में गिरे ओले , सरसों व गेहूं दोनों में नुकसान की आशंका...देखें वीडियो

धौलपुर. मौसम के बदलते रंगों ने किसानों के चेहरे से रंगत उड़ा दी है। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले और कहीं तेज तो कहीं कम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। जिले के कछियारा क्षेत्र में ओलावृष्टि के समाचार हैं। तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलें भी आड़ी हो गई हैं। ओलों से सरसों की फलियां फटने की आशंका है। ऐसे में किसानों का नुकसान होना निश्चित है। वहीं, बारिश और सर्द हवा से अधिकतम तामपान भी करीब सात डिग्री गिर कर 27 डिग्री सेल्सियस हो गया। उधर, बारिश से जिले में बुधवार को आयोजित शादी समारोहों में भी खलल पड़ा।


- सरसों की फसल को पहुंचा नुकसा

राजाखेड़ा. क्षेत्र में सरसों की अच्छी फसल की आस लगाए बैठे किसानों के अरमानों पर बुधवार दोपहर बारिश के साथ गिरे ओलों ने पानी फेर दिया। ओलों से पकी खड़ी फसलों के साथ ही कट कर रखी फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। गांव वरसला निवासी शिवशंकर परिहार ने बताया कि अपराह्न अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश आरम्भ हो गई और कुछ ही देर में ओलों ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया। जिससे सरसों की फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है। परिहार ने बताया कि ओलों का प्रकोप हमेशा की तरह इस बार भी चम्बल तटवर्ती गांवों में ही सबसे ज्यादा रहा है। उधर, किसानों ने तुरंत नुकसान का सर्वे कराने की मांग की है। वही, तहसीलदार दिनेश चंद ने बताया कि अभी सूचना मिली है। जिस पर सभी पटवारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह प्रभावित इलाकों में जायजा लें।

Updated on:
09 Mar 2023 05:38 pm
Published on:
09 Mar 2023 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर