23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: गम में बदली खुशियां, दो सगे भाइयों की सडक़ हादसे में मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 11-बी स्थित बिजौली पुलिस चौकी के पास शनिवार तडक़े सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बाइक ट्रक से भिड़ गई, नीचे फंसने से वाहन में आग लग गई। बाइक सवार एक युवक सडक़ किनारे जा गिरा जबकि दूसरे बाइक समेत नीचे फंस गया।

2 min read
Google source verification
वीडियो: गम में बदली खुशियां, दो सगे भाइयों की सडक़ हादसे में मौत

वीडियो: गम में बदली खुशियां, दो सगे भाइयों की सडक़ हादसे में मौत

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 11-बी स्थित बिजौली पुलिस चौकी के पास शनिवार तडक़े सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बाइक ट्रक से भिड़ गई, नीचे फंसने से वाहन में आग लग गई। बाइक सवार एक युवक सडक़ किनारे जा गिरा जबकि दूसरे बाइक समेत नीचे फंस गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पहले एक व्यक्ति के जिन्दा जलना बताया जा रहा था लेकिन पुलिस इससे इनकार किया है। कहा कि दोनों की मौत चोट लगने से हुई और घटना के बाद बाइक व ट्रक में आग लग गई थी। लेकिन मृतकों के साथ जलने की घटना नहीं हुई। मृतक सगे भाई थे। हादसे के बाद पुलिसकर्मी और राहगीर मौके पर पहुंचे और फायर गाड़ी से आग पर काबू पाया जा सका। बाद में दोनों के शवों को बाहर निकालवा कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक विजय सिंह (28) एवं आकाश (26) पुत्र बैजनाथ निवासी सुंदरपुर थाना सदर धौलपुर के शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार युवक विजय सिंह का शिक्षक भर्ती में नम्बर आ गया था और वह ज्वाइनिंग करने गंगापुरसिटी जा रहा था। मृतक युवक धौलपुर उपखंड क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी हैं। अचानक हुए हादसे से गांव में शोक की लहर छा गई। बाइक आकाश चला रहा था।
बाड़ी सदर थाना प्रभारी विजय सिंह छोंकर ने बताया शनिवार तडक़े करीब 4.30 बजे बिजौली चौकी के पास ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई। बताया कि बाइक सवार दो सगे भाई विजय सिंह एवं आकाश पुत्र बैजनाथ निवासी सुंदरपुर थाना सदर धौलपुर से बाड़ी होते हुए गंगापुरसिटी जा रहे थे। यहां बिजौली के पास सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बड़ा भाई विजय दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा आकाश ट्रक के नीचे जा फंसा। उसकी भी बाद में चोट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद बाइक व ट्रक में कुछ हिस्से में आग लग गई। थाना प्रभारी छोंकर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचे और फायर गाड़ी बुलाकर आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जप्त किया है। उधर, घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। घटना में एक राहगीर भी चपेट में आने से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने मृतकों के जलने से इनकार किया है। बताया कि दोनों की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है।