23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल की चपेट में आया हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर

Hardcore criminal former bandit Jagan Gurjar news: धौलपुर. अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंद धौलपुर जिले का हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर मौसमी बीमारी की चपेट में है।

2 min read
Google source verification
Hardcore criminal former bandit Jagan Gurjar caught in the grip of viral

वायरल की चपेट में आया हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर

वायरल की चपेट में आया हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर

Hardcore criminal former bandit Jagan Gurjar news: धौलपुर. अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंद धौलपुर जिले का हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर मौसमी बीमारी की चपेट में है। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में जगन को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया। जानकारी अनुसार पुलिस कमांडो व चालानी गार्ड दोपहर में जगन को जेएलएन अस्पताल में लेकर आए। चालानी गार्ड के साथ आए जगन की काय विभाग के चिकित्सकों ने जांच की। करीब डेढ़ से दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जगन मौसमी बीमारी की चपेट में है। चिकित्सकों के परामर्श व दवा देने के बाद उसको वापस हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया। हार्डकोर अपराधी को जेल से अस्पताल लेकर आने पर सिविल लाइन्स थाना व सदर कोतवाली थाने का जाप्ता जेएलएनएच पहुंच गया। पुलिस ने उपचार के दौरान जगन को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा।

छात्राओं ने सजाई देशभक्ति की मेहंदी, राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प

- राजस्थान पत्रिका की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव पर देशभक्ति मेहंदी प्रतियोगिता

- विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

धौलपुर. हाथों में सजी देशभक्ति की मेहंदी और दिल में राष्ट्रसेवा का जज्बा। ऐसा ही नजारा यहां तलैया स्थित विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल में देखने को मिला। मौका था राजस्थान पत्रिका की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति मेहंदी प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने उल्लास के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक बलवीर वर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देशप्रेम को प्रकट करने का सबसे बढिय़ा मौका है। घर-घर तिरंगा जैसे अभियान से लोग राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन कर पा रहे हैं। छात्राएं भी मेहंदी सजा देशप्रेम की भावना को प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कराए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय हैं। सामाजिक सरोकारों में राजस्थान पत्रिका की भूमिका सदैव अग्रणी रहती है। इस दौरान प्राचार्य पूजा शर्मा ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए विचार व्यक्त किए।एक-दूसरे का किया सहयोगप्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे का सहयोग किया। कोई कीप भर रही थी तो कोई कलाई थामे बैठी थी। छात्राओं ने हाथों में आकर्षक मेहंदी रचाई। किसी ने ‘जय हिन्द’ लिखा तो किसी ने ‘भारत माता की जय’ लिखा। ‘वंदेमातरम’ भी कई छात्राओं ने मेहंदी से लिखा। घरों पर तिरंगा फहराने का लिया प्रणइस दौरान छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराने का प्रण लिया। छात्राओं ने एकस्वर में कहा कि वे घरों पर तिरंगा फहराएंगी।