18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वास रखो, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बना रहेगा: बोहरा

धौलपुर. भले ही कांग्रेस पार्टी के तमाम दावे करें संगठन एकजुट है लेकिन धौलपुर में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कस्बे के बाइपास पर एक निजी मैरिज होम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पार्टी में गुटबाजी खुलकर नजर आ गई।

3 min read
Google source verification
विश्वास रखो, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बना रहेगा: बोहरा

विश्वास रखो, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बना रहेगा: बोहरा

धौलपुर. भले ही कांग्रेस पार्टी के तमाम दावे करें संगठन एकजुट है लेकिन धौलपुर में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कस्बे के बाइपास पर एक निजी मैरिज होम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पार्टी में गुटबाजी खुलकर नजर आ गई। इस दौरान बाड़ी और बसेड़ी के विधायक तथा बसेड़ी के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरमथुरा के ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद नदारद दिखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि समय बदलता है विश्वास रखो, कांग्रेसियों मान सम्मान बना रहेगा। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने भी सरमथुरा के पास काली तीर योजना ही नाम रखा। दोनों योजनाएं जिले के लिए वरदान साबित होगी। विधायक बोहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल और पेट्रोल में जिस तरह पैसे की बढ़ोतरी की है, उसने में आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी दी है। कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाके में सडक़ों का जाल बिछा दिया है जिससे आवागमन में दूरी कम हो गई है। उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य किसी प्रदेश में इस तरह की योजना नहीं है जो राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी है। चाहे वह गैस का सिलेंडर हो या फिर चिरंजीवी योजना बीमा योजना, पशुधन योजना समेत अन्य योजनाएं हों। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित रहें, पार्टी हमेशा सबसे ऊपर रहती है, विधायक आते जाते रहते हैं। जिंदा रखो मानवता जो दुआएं देती है और साथ चलती हैं। उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भी जिले भर में सबको साथ लेकर चलने की सलाह दी। वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही देश के विकास को गति दी थी। आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस ने मजदूर, किसान हर वर्ग को खींचकर उसे मजबूत किया है। गरीब को आम आदमी को एक नजर से देखा है। सबको साथ लेकर चला है। उन्होंने सभी को संगठित रहने का आह्वान किया। भरतपुर के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने कहा कि उनके पिता बयाना विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे। बसेड़ी क्षेत्र का हमारा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा। धौलपुर जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वह कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन उन्हें दूर करने प्रयास करेंगे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव ने कहा कि इन्हीं कार्यकर्ताओं ने 5 साल पहले सरकार बनाकर विधानसभा में प्रतिनिधि बनाकर भेजा था। आज विधायक ने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रखा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी प्रत्याशी को टिकट मिले, इसके लिए संगठन मेंअपनी बात रखें। इस मौके पर पूर्व प्रधान बद्री प्रसाद जाटव, रूपवास प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह गुर्जर, शिवदयाल सिंह परमार, शिवनारायण गोस्वामी, दामोदर व्यास सहित कई लोगों ने अपने विचार रखें। आयोजकों की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। बसेड़ी प्रधान प्रतिनिधि शंकर सिंह परमार अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र सिंह परमार, शिवनारायण गोस्वामी, राम गोपाल सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने का आरोप

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि शंकर सिंह परमार ने बाड़ी और बसेड़ी विधायक पर कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाए। उधर, आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में राजाखेड़ा विधायक बोहरा ही नजर आए सम्मेलन में बसेड़ी के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा मौजूद नहीं थे। खास बात ये थी कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन बसेड़ी तथा सर मथुरा के ब्लॉक अध्यक्ष नदारद रहे।


- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था। इसमें सबको बुलाया था जो नहीं आए उनकी मर्जी क्यों नहीं आए। उन्हें कार्यकर्ताओं ने बुलाया वह उनका आभार जताते हैं।
- रोहित बोहरा, विधायक, राजाखेड़ा

- कार्यकर्ता सम्मेलन था, सभी विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई थी। जो लोग नहीं आए इसको लेकर संगठन को अवगत कराया जाएगा। संगठन की ओर से जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
- साकेत बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस