राजस्थान में एक्टिव हुए प्री-मानसून का असर कई जिलों में नजर आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए आगामी 2 घंटों के भीतर नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश का एक या दो दौर भी चल सकता है। इस दौरान विभाग ने तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिकतम 80 KMPH तक पहुंच सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं टोंक, अजमेर, पाली, जालोर, दौसा, बाड़मेर, जयपुर, सिरोही, बीकानेर, करौली, सीकर, जोधपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज सतही हवा चलने की भी संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं धौलपुर शहर में मंगलवार दोपहर हुई करीब आधे घंटे की बरसात से आमजन को उसम भरी गर्मी से राहत मिली। बरसात के बाद मौसम ठंडा हो गया। बरसात से शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, इससे पहले सुबह से ही धूप और बादलों की आंख मिचौली बनी रही। जिसका असर तापमान पर भी दिखा और अधिकतम पारे में सोमवार के मुकाबले एक अंक की कमी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम 27 डिग्री रहा।
Published on:
17 Jun 2025 07:14 pm