24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात हाइ वॉल्टेज से 50 घरों में विद्युत उपकरण फूंके

रहवासियों ने बताया कि हाइ वॉल्टेज के बाद पूरी कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर तक भी लाइट सही नहीं हो पाई जिससे लोग परेशान रहे। गर्मी के चलते बच्चे और बुजुर्ग परेशान दिखे। लोगो ंने बताया कि पोर्टल पर शिकायत की है। साथ ही विद्युत निगम के हेल्पलाइन नम्बरों पर भी संपर्क साधा लेकिन शाम 5 बजे तक लाइन शुरू नहीं हो पाई।

less than 1 minute read
Google source verification
देर रात हाइ वॉल्टेज से 50 घरों में विद्युत उपकरण फूंके High voltage late at night burnt down electrical equipment in 50 houses

- शहर की जगदंबा कॉलोनी की घटना

धौलपुर. शहर की जगदंबा कॉलोनी में देर रात हाइ वॉल्टेज आने से यहां कॉलोनी में कई घरों में विद्युत उपकरण फुंक गए। बताया जा रहा है कि करीब 50 से अधिक घरों में नुकसान पहुंचा है और कूलर, पंखा, टीवी, फ्रिज समेत अन्य उपकरण फुंक गए। अचानक हाइ वॉल्टेज आने से कॉलोनी के लोग भयभीत हो गए। घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। लोग घरों से बाहर निकले और आसपास देखा तो दूसरे घरों में भी यही हाल था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइ वॉल्टेज करंट आने से एक दम तेज रोशनी हुई और उपकरण जवाब दे गए। कई उपकरणों की कॉइल जल गई जिससे धुआं तक निकल गया, जिससे बच्चे डर गए। गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रहवासियों ने बताया कि हाइ वॉल्टेज के बाद पूरी कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर तक भी लाइट सही नहीं हो पाई जिससे लोग परेशान रहे। गर्मी के चलते बच्चे और बुजुर्ग परेशान दिखे। लोगो ंने बताया कि पोर्टल पर शिकायत की है। साथ ही विद्युत निगम के हेल्पलाइन नम्बरों पर भी संपर्क साधा लेकिन शाम 5 बजे तक लाइन शुरू नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइ वॉल्टेज से अधिकतर घरों में नुकसान पहुंचा है। इसमें फ्रिज, कूलर, पंखा इत्यादि फुक गए और लाइट फ्यूज हो गईं। जिससे घरों में अंधेरा हो गया। लोगों ने नुकसान के लिए निगम तो दोषी ठहराया है।