
एचआईवी संक्रमित बच्चों को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ
धौलपुर. एचआईवी संक्रमित बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिया जाएगा। विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर की निगरानी में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। बच्चों के परिजन इसके लिए उन्हें एआरटी सेंटर व ई-मित्र पर पहुंचकर आवेदन करना होगा। जिससे ऐसे बच्चों को सरकार की तरफ से भत्ते का लाभ मिल सकें। एचआईवी संक्रमित बच्चे जो जन्म से संक्रमित होते हंै। ऐसे बच्चों के लिए विहान केयर एंड सपोर्ट संगठन ने पालन-पोषण के लिए उन्हें योजना का लाभ पहुंचाएगी। जिसमें ऐसे बच्चों को रोडवेज में रियायती पास योजना, पालनहार योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य का लाभ भी मिलेगा। इसके लिए उनके पास कागजात होने चाहिए। जिससे वह इन योजना का लाभ लें सके। संस्था कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया कि 1 माह से 5 साल तक के संक्रमित बच्चों को एक हजार रुपए की राशि हर महीने भत्ते के रूप में खाते में भेजी जाएगी। वहीं, 6 साल से 18 साल तक के बच्चों को पंद्रह सौ रुपए की राशि उनके खाते में हर माह भेजी जाएगी। इसके लिए परिवार के लोगों को सभी कागजात तैयार करके योजना का लाभ ले सकते हैं। संस्था की ओर से धौलपुर में लाखन सिंह जादौन को नियुक्त किया है।
जिले में एचआईवी संक्रमित मरीज
जिले में वर्तमान समय में एचआईवी के संक्रमित मरीज 719 लोगों का एआरटी सेंटर की निगरानी में उपचार हो रहा है। काउंसलर की तरफ से प्रतिदिन फोन करके दवा से लेकर जांच की भी निगरानी की जा रही है। 719 संक्रमित मरीजों में करीब 60 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इन बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा।
आवेदन के लिए जरूरी कागजात
- जनाधार कार्ड
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल या आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण की रसीद
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- पालनहार योजना में संक्रमित बच्चों को अब विहान संस्थान की ओर से मदद की जाएगी। इसमें पांच साल तक के बच्चों को 1 हजार और 5 से 18 तक को 15 सौ रुपए की सहायता मिलेगी।
- डॉ.आरपी त्यागी, नोडल अधिकारी, एआरटी सेंटर धौलपुर
Published on:
21 May 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
