
- नगर परिषद प्रशासन को समस्या निजात के लिए बताए प्लान
- डीएम बोले- बस अगली बरसात में नहीं हो जलभराव
धौलपुर. सीवरेज समस्या से जूझ रही शहर की सैकड़ों कॉलोनियों के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन के प्रयासों से राज्य सरकार ने जयपुर से चीफ इंजीनियर को ध्वस्त हो चुकी सीवरेज लाइन को सुधारने के लिए भेजा है। चीफ इंजीनियर अरुण व्यास ने जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, नगर परिषद आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ शहर की कुछ कॉलोनियों का भ्रमण किया। जिला कलक्टर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगली जुलाई से पहले इतना हो जाए कि कॉलोनियों में सीवरेज उफान नहीं मारे और पानी निकासी हो सके। जिस पर चीफ इंजीनियर व्यास का कहना है कि बड़े स्तर पर कार्य करने की जरुरत है। इसमें अलग-अलग स्तर पर कार्य होगा। सबसे पहले पंपिंग स्टेशन बनाने होंगे। साथ ही क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को सही करना होगा और एसटीपी प्लांट तक पानी बिना किसी रुकावट के पहुंचे इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। जिला कलक्टर ने चीफ इंजीनियर के साथ सबसे पहले सैंपऊ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से भी बात की। यहां पर सेवानिवृत तहसीलदार महावीर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने स्थानीय लोगों की समस्या को रखा। जिस पर डीएम ने भरोसा दिया कि अगली बरसात से पहले राहत देने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब रहे कि पत्रिका ने सीवरेज और जलभराव की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाया है। शहर की तीन दर्जन कॉलोनियों की समस्या और प्रतिदिन उठानी पड़ रही आमजन की परेशानी को प्रशासन और सरकार के समक्ष रखा है। वहीं, मुस्कान सोसायटी फोर सोशल संस्थान के सचिव अमित जादौन ने सीवरेज व जलभराव की समस्या को लेकर राष्ट्रपति तक परिवाद भिजवा चुके हैं।
निविदा जारी करें नगर परिषद जल्द: व्यास
चीफ इंजीनियर व्यास उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रोजेक्ट में कार्य कर चुके हैं। समस्या को लेकर सरकार ने उन्हें जयपुर से धौलपुर भेजा है। व्यास ने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त व इंजीनियरों से कहा कि वह छोटी-छोटी निविदाएं जारी करें। जिससे कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो कार्य चल रहे उन्हें सुचारू रूप से चलने दें। इस मौके पर अधिशासी अभियंता गुमान सिंह सैनी भी मौजूद रहे।
Published on:
04 Apr 2025 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
