
प्रत्याशियों की पढ़ाई से लेकर अपराध तक की ऐप पर मिलेगी कुंडली
धौलपुर. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को आराम देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई सुविधाएं मुहैया करा रखी है। इसमें सी-विजिल के अलावा केवाईसी (नो क्यॉर कैडिडेट) ऐप भी है। इसके अलावा आयोग की तरफ से कई और ऐप मतदाताओं की सहुलियत के लिए बनाए गए हैं। जिस पर वह प्रत्याशी के बारे में जान सकते हैं और चुनाव के दौरान टर्न आउट को लेकर भी जानकारी कर सकते हैं। साथ ही अच्छी बात ये है कि आचार संहिता का उल्लंघन होने की आम व्यक्ति ऐप पर सीधे फोटो व वीडियो पोस्ट कर शिकायत भी कर सकता है। जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाता है।
बता दें कि गूगल प्ले स्टेार से केवाईसी ऐप को अपलोड करने के बाद आप अपने संसदीय क्षेत्र के वैद्य उम्मीदवारों का नाम, दर्ज आपराधिक मामले, आय व संपत्ति, शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। नामांकन पर्चे की वापसी के बाद ही यह लेखा जोखा इस ऐप पर दिखेगा। इसके साथ ही अन्य ऐप पर भी कई सुविधाएं दी गई है।
100 मिनट में होगा शिकायत निस्तारण
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को 100 मिनट में निस्तारित करने के लिए सी-विजिल ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से लाइव फोटो, वीडियो ऐप के भीतर से आटो लोकेशन कैप्चर करता है ताकि उडऩ दस्ता टीम को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इस पर कोई व्यक्ति कर सकता है।
वोटर हेल्प लाइन पर मिलेंगी कई जानकारी
मतदाता सूची में नाम है कि नहीं। इसको लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप को उपलोड कर अपना नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की सूचना प्राप्त कर सकते है। अगर किसी पात्र का नाम मतदाता सूची में नहीं है या किसी कारणवश कट गया है तो इस ऐप के जरिए मतदाता बनने के लिए फार्म छह भर सकते है।
टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकेंगे शिकायत
निर्वाचन से संबंधित किसी प्राकर की शिकायत जानकारी के लिए इस बार आयोग ने कांट्रोल रूम पर टोल फ्री नम्बर 1950 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आप इस पर नम्बर पर निर्वाचन से संबंधित शिकायत कर सकते है। आप ने मतदाता बनने के लिए फार्म भरा है और नाम मतदाता सूची में नहीं समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
वोटर टर्न आडट के लिए इस बार वीटीआर ऐप
भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदाता सूची के साथ वोटों की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिए इस बार वोटर टर्न आडट(वीटीआर) ऐप तैयार किया गया है।इस ऐप पर आप देश की हर लोकसभा चुनाव के नतीजों की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे।
Published on:
04 Apr 2024 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
