18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्बे में निकल विशाल कलश यात्रा, छतों से लोगों ने की पुष्प वर्षा

बाड़ी कस्बे में रविवार को श्री राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

2 min read
Google source verification
कस्बे में निकल विशाल कलश यात्रा, छतों से लोगों ने की पुष्प वर्षा

कस्बे में निकल विशाल कलश यात्रा, छतों से लोगों ने की पुष्प वर्षा

धौलपुर. बाड़ी कस्बे में रविवार को श्री राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। यात्रा का गणमान्य नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में आगे मां का ध्वज तथा एक शृंखला कलशों को लिए हुए महिलाओं की चल रही थी। इसके बाद जिन देवों की प्रतिष्ठा होनी है वह झांकियों के रूप में शिव परिवार, शनि देव, भैरव, जगदंबा कीर्तन मंडल और मां की सवारी चल रही थी। आखिरी में सभी ट्रस्टी एवं भक्तजन मां के जयघोष के साथ चल रहे थे। यात्रा का स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने स्वागत किया तथा मां की पूजा अर्चना की। यात्रा संयोजक अंजनी पाराशर अपने सहयोगियों के साथ पूरे यात्रा मार्ग में अपनी व्यवस्था बनाए हुए चल रहे थे। प्रधान कलश को लिए हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गर्ग आगे चल रहे थे। जगह जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा मंदिर से शुरू होकर भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल रोड, सीताराम बाजार, सदर बाजार, सराफा बाजार, किला गेट से निकलते हुए कोट पाड़ा महाराज बाग से होकर उन्हें मंदिर पर जाकर विसर्जन हुई। यहां प्रसादी वितरित की गई। इससे पूर्व कैला देवी करौली से आए 15 ब्राह्मणों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। जिसमे यजमान के रूप में राजेश गर्ग, राकेश सर्राफ, बॉबी परमार, बबलू तेजा, नीतू, अरविंद सर्राफ भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कालीचरण वर्मा, महामंत्री संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, पूजा मंत्री रवि मोदी, भंडारी बनवारी लाल गर्ग, निरीक्षक हरिशंकर सर्राफ, पंकज बागथरिया, राजू शर्मा, मनोज मित्तल, प्रमोद मित्तल, महावीर गर्ग, गंगाप्रसाद, पवन गर्ग, शादी लाल गर्ग, विशंभर सिंह परमार, राधेश्याम चंसोरिया, मुकेश अग्रोहा, सुनील गर्ग, रामनिवास गर्ग, सुभाष बंसल, राकेश गर्ग, श्री भगवान बंसल, रामनिवास अग्रवंशी, रामकुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

युवा कुशवाहा समाज ने किया स्वागत

शहर की सीताराम बाजार में पहले से ही कुशवाह फाउंडेशन युवा कुशवाह समाज बाड़ी के युवा की ओर से माता कलश यात्रा का गुलाब के फूलों की वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया। इस मौके पर रिंकू कुशवाहा, बॉबी कुशवाह, केवल कुशवाह, नारायण सिंह, चरण सिंह आढतिया आदि यात्रा में चल रहे थे। करीब 1000 भक्तजनों को एक-एक तस्वीर भेंट की। साथ ही साफा पहना कर स्वागत किया गया।