
आईएएस अधिकारी श्रीनिधि ने संभाला जिला कलक्टर का पदभार
धौलपुर. राज्य सरकार ने देर रात जारी नवीन सूची के अनुसार अब धौलपुर में जिला कलक्टर के पद पर भी 2017 के आईएएस अधिकारी श्रीनिधि बीटी को लगाया है। जबकि यहां कार्यरत अनिल कुमार अग्रवाल को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर के पद पर भेजा है। उनकी हाल में पदोन्नति हुई है। वहीं, नव नियुक्त जिला कलक्टर बीटी इससे पहले अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उधर, नव नियुक्ति जिला कलक्टर बीटी ने शनिवार शाम कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया। यहां पर उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और योजनाओं की प्रगति जानी। उधर, जिले में अन्य भी फेरबदल हुआ है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत बालकृष्ण तिवारी का तबादला उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर के पद पर हुआ है। उनके स्थान पर आरएएस अधिकारी ब्रह्मलाल जाट को लगाया है जो अभी भीलवाड़ा में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह आरएएस अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज अब धौलपुर एसडीएम होंगी। उन्हें आरएएस अधिकारी मनीष कुमार जाटव के स्थान पर लगाया है। मनीष को बांदीकुई एसडीएम लगाया है। सुश्री भारती सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग भरतपुर के पद पर थी, वह पहले भी धौलपुर एसडीएम के पद पर रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भी उनका तबादला हुआ था लेकिन अंतिम समय में बदलाव हो गया। वहीं, आरएएस अधिकारी सृष्टि जैन को राजाखेड़ा एसडीएम के पद पर लगाया है, वह अभी भरतपुर एसडीएम के पद पर कार्यरत थी।
Published on:
06 Jan 2024 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
