
मिट्टी में दबे मिले शव की हुई शिनाख्त, भाई पर ही गोली मार कर हत्या का संदेह
मिट्टी में दबे मिले शव की हुई शिनाख्त, भाई पर ही गोली मार कर हत्या का संदेह
- मध्यप्रदेश में अंबाह थाने के गांव मलुकापुरा निवासी पिंकी ठाकुर के रूप में हुई पहचान
-पत्रिका ने एक दिन पूर्व ही कर दिया था गोली मारे जाने और मध्यप्रदेश कनेक्शन का खुलासा
धौलपुर. दिहौली थाना क्षेत्र के गांव अंबिका व कठूमरी गांव की सडक़ के किनारे गड्ढे में 20 दिसंबर को मिट्टी में दबे मिले शव की शिनाख्त गांव मलुकापुरा थाना अंबाह जिला मुरैना मध्यप्रदेश निवासी पिंकी ठाकुर पत्नी शिम्भु ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला कि महिला की हत्या गोली मार कर की गई है। इस संबंध में महिला के भाई पर शक की सुई घूम रही है। अब तक की जांच से लग रहा है कि उसने ही हत्या कर शव दिहौली क्षेत्र में फेंका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने शिनाख्तगी के काफी प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली थी। संदिग्ध अवस्था में मृत्यु के कारण मर्ग दर्ज कर शिनाख्तगी के लिए मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल तथा दिहौली थाना प्रभारी बीधाराम को निर्देशित किया गया था।
हाइलाइट बॉक्स... ईपीएस भी...
सच निकली राजस्थान पत्रिका की बात
बता दें, राजस्थान पत्रिका ने 2& दिसंबर के अंक में ‘गोली मार कर हत्या का अंदेशा! दिहौली क्षेत्र में मिला था शव’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर हत्या के संबंध में कुछ खुलासे किए थे। इसमें बताया गया था कि महिला की हत्या गोली मार कर की गई है। वहीं, मोबाइल नंबर लिखी पर्ची और उसके मध्यप्रदेश कनेक्शन के बारे में भी बताया गया था। पुलिस की ओर से मामले के खुलासे के बाद पत्रिका की खबर पर मुहर लग गई है।
कपड़ों से मिली पर्ची से खुला राज
पोस्टमार्टम के लिए महिला के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके ब्लाउज से दो मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची मिली। ये नंबर मध्यप्रदेश के थे। पुलिस ने इन नंबरों के पते निकाले तो वे अंबाह थाना क्षेत्र के निकले। यहां अंबाह थाना पुलिस के सहयोग से सीओ मनियां एवं दिहौली थाना प्रभारी ने मृतका के शव के फोटो आसपास के ग्रामीणों को दिखाए तो पता चला कि यह मढेला गांव में प्रेमवती नामक महिला के घर रहने वाली पिंकी हो सकती है।
12 दिसंबर को ले गया था भाई
सीओ मनियां और दिहौली थाना प्रभारी मढेला गांव में प्रेमवती नामक महिला के पास पहुंचे तो उसने बताया कि पिंकी उसकी भतीजी थी। 12 दिसंबर को पिंकी का भाई अयेला आगरा निवासी घनश्याम सिंह उसे गाड़ी में बिठा कर ले गया था।
हत्या के मामले में काट रहा सजा
मृतका पिंकी के भाई घनश्याम ने सात वर्ष पूर्व बहन के पे्रमी के पिता की हत्या की थी। इस मामले में वह जेल में था। करीब एक माह पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया था।
घनश्याम की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घनश्याम की तलाश के लिए सीओ मनियां के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिहौली और थाना प्रभारी मनियां की टीम गठित की गई है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।
इनका कहना है
प्रथमदृष्टया लग रहा है कि भाई ने ही महिला की हत्या की है और शव दिहौली क्षेत्र में डाला है। उसकी तलाश की जा रही है।
- धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
Published on:
24 Dec 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
