22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली तीर अकेले कोई पहुंच जाए तो वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगे: विधायक बैरवा

dholpur,बसेड़ी. जिस तरह जिले में काली तीर परियोजना को लेकर विधायक तथा सांसदों में होड़ मची हुई है। उसी को लेकर बिना किसी के नाम लिए बसेड़ी विधायक एवं एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि जिस काली तीर परियोजना को लेकर अलग-अलग तरीके से श्रेय लेने की होड़ मची है।

2 min read
Google source verification
If the black arrow reaches someone alone, he will resign from politics: MLA Bairwa

काली तीर अकेले कोई पहुंच जाए तो वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगे: विधायक बैरवा

dholpur,बसेड़ी. जिस तरह जिले में काली तीर परियोजना को लेकर विधायक तथा सांसदों में होड़ मची हुई है। उसी को लेकर बिना किसी के नाम लिए बसेड़ी विधायक एवं एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि जिस काली तीर परियोजना को लेकर अलग-अलग तरीके से श्रेय लेने की होड़ मची है। असल में एक काली तीर स्थान कहां है, दावे करने वाले ऐसे भी विधायक है जिन्होंने कभी काली तीर को देखा ही नहीं। उन्होंने यहां तक कहा कि अकेला छोड़ दिया जाए और अगर वह काली तीर तक पहुंच जाए तो मैं अपनी राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। राज्य सरकार की ओर से 500 गांव को जिले में पानी तथा किसानों की सिंचाई की इस योजना को लेकर 642 प्वाइंट 70 करोड़ की योजना को लेकर जिस तरह जिले में श्रेय लेने की होड़ मची है।

खिलाड़ी लाल बैरवा बसेड़ी पहुंचे और उन्होंने कार्यालय पर प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि काली तीर बसेड़ी विधानसभा के मदनपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला चंबल का वह स्थान है जो चंबल नदी से सटा हुआ है। यहां से बहने वाली चंबल से पानी यूपी को निकल जाता है। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद थे, उस समय बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक उन्होंने इसको विधानसभा में और उन्होंने इसको केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को इस परियोजना को लेकर शुरुआत की थी। वर्तमान में भी स्थिति है कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा तथा वह दोनों का जो तालमेल इस योजना को मूर्त रूप पहना सका है। लगातार इसकी पैरवी होने की वजह से आज इस को अंजाम तक पहुंची है और खास बात तो यह बसेड़ी और बाड़ी विधानसभा के किसानों और आम जनता को ही सबसे ज्यादा फायदा इस परियोजना से मिलेगा।

उन्होंने जिले के एक विधायक का बिना नाम लिए ही कहा कि बिना किसी कारण अपनी वाह वाही लूटने में लगे हैं। इस दौरान विधायक बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की वह भी काली तीर जो स्थान है जहां परियोजना स्वीकृत है उसी स्थान पर पहुंच कर वही क्यों ना इसका शिलान्यास मौके पर ही किया जाए। ताकि वह भी इस को देखें कि काले तीर कहां हैं, उन्होंने वहां एक सभा के लिए भी मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया और मांग रखी है। उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा व बाड़ी में संभावित दौरे के अलावा बसेड़ी क्षेत्र बचा है जहां सीएम गहलोत को उस स्थान को देखना चाहिए।