
सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्ट डाली तो होगी कार्रवाई
धौलपुर. आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर शांति-व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला शांति समिति सदस्य, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों तथा धार्मिक संगठनों के धर्मगुरुओं के बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जन्माष्टमी, देवछठ मेला, अब्दाल शाह का उर्स, बारावफात आदि पर्वों का आयोजन होना है।
जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य अपने अपने क्षेत्रा में धार्मिक आयोजन, उत्सवों के दौरान सौहार्द बनाए रखने में मददगार बने। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्रा में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा नहीं हो इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दें। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ त्यौहार एवं पर्वों को मनाएं। किसी अप्रिय घटना की जानकारी मिलने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जानकारी दें व अफवाहों से दूर रहे। उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्ट डालने से बचें तथा समिति सदस्य अपने आस पास के लोगों को भी इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से रोकें। इस दौरान जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को देवछठ मेले के अवसर पर पार्किंग व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। जिले में हमेशा से ही सद्भाव पूर्ण माहौल में त्योहारों का आयोजन होता रहा है। जिले में आयोजित शोभायात्रा, रैलियों का हिंदू, मुस्लिम सभी समाजों की ओर से सक्रिय रूप से भाग लेकर शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में आयोजन किया जाता रहा है। यह परम्परा आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी। समिति सदस्यों ने कहा कि जिले में सामान्यत शांति की परम्परा रही है। आगामी त्योहारों पर भी इसी प्रकार साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया जाएगा।
Published on:
02 Sept 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
