
निजी व्यक्तियों से चल रहा अवैध वसूली का खेल!
निजी व्यक्तियों से चल रहा अवैध वसूली का खेल!
पहले भी कई बार मामले हुए उजागर
सख्ती नहीं होने के बाद स्थिति जस की तस
धौलपुर. कहने को भ्रष्टाचार रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हो, लेकिन असल हकीकत में धौलपुर में हाइवे पर अवैध वसूली का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकार के मामलों में गंभीरता दिखाते हुए अवैध वसूली में लिप्त लोगों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह ने सदर थाना इलाके में हाइवे पर वाहनों से अवैध वसूली करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, इन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की गई। इसी क्रम में गत वर्ष अक्टूबर माह में मनियां थाने की बरैठा चौकी पर पुलिस के अवैध वसूली की शिकायत पर भरतपुर आईजी के क्राइम एण्ड विजलेंस एएसपी ने यहां निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ट्रक चालकों से अवैध वसूली किया जाना सामने आया। एक दलाल को दबोच लिया, जबकि मौके से फरार हो गया।
इस दौरान चौकी पुलिस से पूछताछ भी की गई और मामले पर रिपोर्ट तैयार कर आईजी कार्यालय को पेश भी की गई। कुछ माह बाद जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कार्यभार संभालने के बाद सागरपाड़ा परिवहन विभाग की चैक पोस्ट पर छह जनों को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने नकदी भी बरामद की। इसी क्रम में जिला एसीबी अधिकारी अशोक चौहान ने यातायात पुलिस कर्मियों को ट्रक चालक से जबरन वसूली करते हुए देखा, इस पर इन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। अवैध वसूली का मामला यहीं नहीं थमा। हाल में ट्रक चालक से अवैध वसूली करने और मारपीट की शिकायत पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।
पुलिस के नाम से हो रही चौथ वसूली
हाइवे पर चल रहे अवैध वसूली के खेल में प्राइवेट व्यक्तियों के साथ-साथ ट्रेफिक पुलिस की संलिप्तता होना सामने आ रहा है। गत 12 मई को शहर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश शर्मा ने शहरी क्षेत्र के
कोतवाली, निहालगंज, सदर एवं ट्रेफिक थाना प्रभारी को पत्र लिखकर नेशनल हाइवे पर चौथ वसूली की रोकथाम के निर्देश दिए।
लिखे गए पत्र में उपाधीक्षक ने बताया है कि शहर धौलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर कुछ प्राइवेट व्यक्तियों की ओर से ट्रकों से अवैध वसूली पुलिस के नाम से
किया जाना सामने आया है। इस प्रकार की गतिविधियों पर बंद करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
चौथ वसूली का बनाएं वीडियो, करें शिकायत
शहर पुलिस उपाधीक्षक की ओर से लिखे पत्र में बताया गया है कि हाइवे पर कोई भी पुलिसकर्मी, यातायात पुलिसकर्मी या पुलिस की मिलीभगत से यदि कोई
भी प्राइवेट दलाल ट्रकों व कट्टी के गाडिय़ों से चौथ वसूली करता है, तो उनका वीडियो बनाकर पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9530411842 पर भेजा सकता सकता है। इस पर
तुरंत कार्रवाई की जाएंगी।
Published on:
26 Jun 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
