13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से रेलवे की टिकट बेचने वाला गिरफ्तार

एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसने अपना नाम प्रशांत रावत पुत्र शिव कुमार रावत निवासी रामगढ़ा थाना कोल्हारी जिला घौलपुर बताया। जो व्यक्ति अपनी पर्सनल आईडी पर ई-टिकिट जरूरत मंद यात्रियों को बनाकर अतिरिक्त चार्ज पर देता है

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध रूप से रेलवे की टिकट बेचने वाला गिरफ्तार Illegal railway ticket seller arrested

- युवक के पास आठ ई-टिकट बरामद

धौलपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक अवैध ई-टिकट दलाल जो रेलवे की टिकट की बिक्री करता है। सूचना मिलने ही धौलपुर आरपीएफ ने टीम के साथ निरीक्षण किया तो मनियां बाजार में मां भगवती ट्रेवल्स से एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से पर्सनल आईडी पर बनी सात ई-टिकिटों के साथ गिरफ्तार किया। जिसके पास से 01 पर्सनल यूजर आईडी भी मिली। आरपीएफ पुलिस ने युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम में मामला दर्ज किया।

आरपीएफ प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसने अपना नाम प्रशांत रावत पुत्र शिव कुमार रावत निवासी रामगढ़ा थाना कोल्हारी जिला घौलपुर बताया। जो व्यक्ति अपनी पर्सनल आईडी पर ई-टिकिट जरूरत मंद यात्रियों को बनाकर अतिरिक्त चार्ज पर देता है इस कार्य के लिए प्रत्येक टिकट के लिए 200 से 300 रुपए अधिक बसूल करता था। जिसके पास से बरामदा सामान भविष्य की यात्रा की एक ई टिकट कीमत 707.25 रुपए, भूतकाल की यात्रा के छह ई-टिकट कीमत 6055.30 रुपए कुल सात टिकट कीमत 6762 रुपए की बरामद हुई। जिसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ। कार्रवाई टीम में कालू राम मीना, सिद्धनाथ, सुनीता कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।