
नादनपुर में चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण, लीलौठी में स्कूल का किया निरीक्षण
dholpur, सरमथुरा.उपखंड में चारागाह एवं वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में एसडीएम सरमथुरा के नेतृत्व में प्रशासनिक व वन अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को धवस्त करते हुए चारागाह व वनभूमि को मुक्त कराया।
एसडीएम अनिल कुमार मीणा ने बताया कि उपखंड बसेडी के नादनपुर में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अवैध कब्जा हटाते हुए चारागाह भूमि को मुक्त कराया है। इसी प्रकार सरमथुरा में वनभूमि पर अवैध कब्जा की नीयत से निर्माणाधीन दुकानों को धवस्त कर कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि सरमथुरा में करौली रोड पर वनभूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। एसडीएम ने वन अधिकारियों की मौजूदगी में वनभूमि पर अवैध निर्माण को रोककर निर्माणाधीन दुकानों को धवस्त किया गया। कार्रवाई में सहायक वन संरक्षक बाड़ी अजय मीणा, रेंजर सरमथुरा राजेश मीणा, नायब तहसीलदार बसेडी विनीत परमार, प्रशासनिक अधिकारी बसेडी ऋतुराज शर्मा सहित नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे।
लीलोटी में राजकीय विद्यालय का किया निरीक्षण
शिक्षा विभाग में इन दिनों निजी एवं सरकारी विद्यालयों में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है। सरमथुरा एसडीएम अनिल कुमार मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलौठी में पहुंच परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसडीएम ने संस्था प्रधान से परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने अद्र्धवार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्षों का निरीक्षण भी किया। एसडीएम ने विद्यालय में साफ -सफाई सहित टॉयलेट की साफ सफाई को लेकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने प्रिंसिपल से शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा करते हुए नवाचार करने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
17 Dec 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
