14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में पुलिस व डीएसटी टीम ने शुक्रवार तड़के संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal weapons manufacturing factory exposed in dholpur

धौलपुर। जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में पुलिस व डीएसटी टीम ने शुक्रवार तड़के संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से 3 देशी कट्टे हस्तनिर्मित और दो कट्टे अद्र्ध निर्मित समेत अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ा बदमाश विनोद पुत्र सुनहरी लाल निवासी राजपुर थाना रिजौर जिला एटा यूपी है।

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जिला समेत आसपास के क्षेत्र में हस्तनिर्मित हथियार सप्लाई कर रहे थे। लोकसभा चुनाव से पहले यह कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है। फिलहाल, पुलिस खरीदारों का पता लगाने में जुटी है।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि बाड़ी सदर के गांव कचैलपुर में जयवीर नामक व्यक्ति के पशु वाडे में अवैध हथियार बनाने की सूची मिली। जिस पर कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया। बाड़ी सदर व डीएसीटी ने तडक़े बताए स्थान पर दबिश दी और आरोपित विनोद को पकड़ लिया। जांच करने पर यहां अवैध हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

विधानसभा चुनाव से पहले पकड़े थे हथियार सप्लायर
बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले नवम्बर 2023 में पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर्स को पकड़ा था। सरमथुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र से पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से एक पिस्टल व तीन देशी कट्टा समेत 18 जिंदा कारतूस बरामद हुए।