22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के प्रदूषण का दिख रहा असर, धौलपुर में एक्यूआई 186 पहुंचा

धौलपुर. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ा रहा प्रदूषण का असर एनसीआर के आसपास के इलाकों में दिखने लगा है। दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल खराब स्थिति में है। उधर, पंजाब व हरियाणा क्षेत्र में किसानों के पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर और बढऩे की आशंका जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Impact of Delhi's pollution visible, AQI reaches 186 in Dholpur

दिल्ली के प्रदूषण का दिख रहा असर, धौलपुर में एक्यूआई 186 पहुंचा

धौलपुर. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ा रहा प्रदूषण का असर एनसीआर के आसपास के इलाकों में दिखने लगा है। दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल खराब स्थिति में है। उधर, पंजाब व हरियाणा क्षेत्र में किसानों के पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर और बढऩे की आशंका जताई जा रही है। वहीं, स्थानीय मौसम की बात करें तो बीते तीन दिन से आसमान पर बादलों के साथ वातावरण में हल्की स्मॉग दिख रही है।

धौलपुर शहर का रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 186 रहा। जो कि अभी सामान्य स्तर के बीच है लेकिन अगर आंकड़ा 200 पार करता है तो मानक के अनुसार यह खराब स्थिति होगी। तो चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, दिल्ली में एक्यूआई इंडेक्स अलग-अलग है लेकिन 250 से नीचे कोई नहीं है। हालांकि, अभी तक प्रदूषण को लेकर एनसीआर क्षेत्र में कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं।

शहर में धूल से लोग परेशान

यहां धौलपुर शहर में सडक़ों पर उड़ रही धूल से आमजन परेशान हैं। शहर में ऐसी कोई मार्ग नहीं जहां धूल के गुब्बार नहीं दिखते हो। यहां गुलाब बाग से बाड़ी रोड, जगदीश तिराहे से सैंपऊ रोड और आगरा हाइवे की सर्विस लाइन, गुलाब बाग से वाटरवक्र्स सर्विस लाइन और सिटी जुबली हॉल से पुरानी नगर पालिका और स्टेशन व जेल रोड पर धूल उड़ती नजर आ जाएगी।

यूं समझें एक्यूआई को

एक्यूआई को 0.50 के बीच बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। एक्यूआई 400 पहुंचने पर स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक रहता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसमें ऑक्सीजन की कमी होती है। धीरे-धीरे इंफेक्शन, ब्रॉनकाइटिस की बीमारी बढ़ जाती है। आंख की जलन स्मॉग के कारण बढ़ती है।