28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुक्केबाजों के दम पर आएएमएस धौलपुर बना ओवरऑल चैम्पियन

- आईपीएससी बॉक्सिंग प्रतियोगिता - दो आयुवर्ग में प्रथम और एक में रहा रनरअप - देश के जाने-माने पब्लिक स्कूल्स ने लिया हिस्सा   धौलपुर. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) धौलपुर में चल रहे इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी) बॉक्सिंग टूर्नामेंट में

less than 1 minute read
Google source verification
IMS Dhaulpur became overall champion on the strength of boxers

मुक्केबाजों के दम पर आएएमएस धौलपुर बना ओवरऑल चैम्पियन

मुक्केबाजों के दम पर आएएमएस धौलपुर बना ओवरऑल चैम्पियन


- आईपीएससी बॉक्सिंग प्रतियोगिता

- दो आयुवर्ग में प्रथम और एक में रहा रनरअप

- देश के जाने-माने पब्लिक स्कूल्स ने लिया हिस्सा

धौलपुर. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) धौलपुर में चल रहे इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी) बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मुक्केबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आरएमएस धौलपुर ने चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। 17 अप्रेल से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। स्कूल के पूर्व छात्र व ब्रिगेडियर विनोद कुमार रौतेला ने चैम्पियनशिप ट्रॉफी आरएमएस धौलपुर को प्रदान की। इस मौके पर खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए ब्रिगेडियर रौतेला ने कहा कि सभी बच्चे यहां से कुछ सीख कर जाएं। खेल में मिली जीत और हार का आकलन करें। अच्छे और सच्चे नागरिक बन देश की सेवा करें। कार्यक्रम में प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्यामकृष्ण टीपी ने कहा कि स्कूल के लिए यह गौरव का क्षण है कि उसने इतनी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी की। खुशी की बात यह है कि आरएमएस धौलपुर ही प्रतियोगिता की ओवरऑल चैम्पियन बनी है। इस मौके पर आरएसी कमांडेट पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी ने भी विचार व्यक्त किए। बता दें, धौलपुर ने 95 अंक प्राप्त करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, एमएनएसएस राय 70 अंकों के साथ उपविजेता रही।

यह रहे परिणाम

अंडर 14

विजेता- आरएमएस धौलपुर

उपविजेता- आरएमएस बेलगाम

अंडर 17

विजेजा- एमएनएसएस राय

उपविजेता- आरएमएस धौलपुर

अंडर 19

विजेता- आरएमएस धौलपुर

उप विजेता- एमएनएसएस राय