23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में खेल रहे दो मासूमों को सांप ने डसा, दोनों की मौत

कौलारी थाना क्षेत्र में गांव खरगपुर में सर्पदंश से एक ही घर में दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। ननिहाल में आई मासूम बालिका समेत घर का एक बालक एक साथ कमरे में अंदर खेल रहे थे।

2 min read
Google source verification
photo_6212923640140380320_x.jpg


धौलपुर/सैंपऊ. कौलारी थाना क्षेत्र में गांव खरगपुर में सर्पदंश से एक ही घर में दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। ननिहाल में आई मासूम बालिका समेत घर का एक बालक एक साथ कमरे में अंदर खेल रहे थे। यहां अचानक सांप ने दोनों को डस लिया। कुछ देर में एक मासूम और फिर दूसरे के मुंह से झाग निकलने पर परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिस पर शनिवार रात भर परिजनों ने बाइगीरों के यहां उपचार कराया लेकिन जब हालत में सुधार नहीं दिखा तो रविवार सुबह अस्पताल ले जाते समय दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय यादव पुत्र गजन जाटव तथा करीब 4 वर्षीय कोपिचा की सर्पदंश से मौत हो गई।

जमालपुर गांव निवासी कोपिचा 2 दिन पूर्व ही अपनी ननिहाल में आई थी। शनिवार रात्रि को दोनों ही मासूम घर पर खेल रहे थे। अचानक कमरे के अंदर निकले सांप के डसने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद बच्चों के मुंह से झाग निकलते देख परिजनों को सर्प डसने का अंदेशा हुआ। जिस पर परिजन दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए इलाके के बाइगीरों से झड़वाने के लिए ले गए। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर रविवार सुबह परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में दोनों दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : लॉरेंस गैंग: 30 लाख रुपए दे दे वरना तेरे घर पर गोलियां बजेंगी

घर में सांप मिलने पर मची अफरा-तफरी
उधर, परिजनों को बाद में घर में एक सांप दिखाई दिया। लोग व परिजनों में सांप से हडक़ंप मच गया। फिर मौजूद कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर सांप को घर में मार डाला। उधर, दोनों बच्चों की मौत की खबर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया

यह भी पढ़ें : अंजू रफाइल का अब ऑडियो वायरल, जानिए कॉल कर पति अरविंद को क्या कहा