18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाबंदियों का दौर बढ़ा, धार्मिक आयोजनों पर भी रोक

धौलपुर. प्रदेश के बाद जिले में भी पाबंदियों में वृद्धि होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरणों में निरन्तर वृद्धि हो रही है।

2 min read
Google source verification
 In view of the increasing influence of Corona, the period of restrictions increased, religious events were also banned

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाबंदियों का दौर बढ़ा, धार्मिक आयोजनों पर भी रोक

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाबंदियों का दौर बढ़ा, धार्मिक आयोजनों पर भी रोक

धौलपुर. प्रदेश के बाद जिले में भी पाबंदियों में वृद्धि होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरणों में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि जिले के मन्दिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक पाठ, भण्डारों के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। जिससे संक्रमण की चेन बनने का खतरा है। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से जिले के तहत स्थित सभी धार्मिक स्थलों तथा सभी सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के पाठ, भण्डारे व सार्वजनिक भोज के आयोजनों पर तुरन्त प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। खेल प्रतियोगिताएं एवं सम्मान समारोह पर भी प्रतिबंधजिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले के कुछ विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां के अलावा अन्य कार्यक्रम खेल प्रतियोगिताएं सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिससे संक्रमण की चेन बनने का खतरा है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से जिले के तहत स्थित सभी विद्यालयों में गैर शैक्षणिक गतिविधियों खेल प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह आदि के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है।

कोरोना के चलते मकर संक्रांति से पूर्व नहीं दिखी बाजार में रौनक

- कहीं खरीदारी तो कहीं पड़ी थी खाली दुकानें

सैंपऊ. कस्बे के बाजार में मकर संक्रांति खरीदारी को लेकर बाजार में सुस्ती साफ नजर आई। कोरोना के चलते गत वर्षो की अपेक्षा इस बार लोगों ने खरीदारी में कोई रुचि नहीं दिखाई। बाजार में कई दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए देखे गए, तो कई दुकानदार दुकानों में ग्राहकों का इंतजार करते हुए देखे गए। कोरोना के चलते कस्बे के बाजार में लोगों ने जहां एक और गजक की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई, तो वहीं दूसरी ओर कॉस्मेटिक और कपड़े के व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते हुए देखे गए। कस्बे के बाजार में सजी गजक की दुकानों पर कहीं-कहीं लोगों की भीड़ भी खरीदारी करती हुई नजर आई। इनका कहना है इस बार दुकानदारी का बुरा हाल है। गत वर्षो की अपेक्षा इस बार 40 प्रतिशत दुकानदारी भी नहीं हुई है। रवि सेठ, कपड़ा व्यवसाई पिछले साल मकर संक्रांति से 8 दिन पूर्व से ही बाजार में रौनक थी। इस वर्ष दुकानदारी का बुरा हाल है। दिन भर में 10 से 15 ग्राहक आ जाते हैं। देवीसिंह राजपूत, कॉस्मेटिक दुकानदार मकर संक्रांति पर भी दुकानदारी का बुरा हाल है। कोरोना की तीसरी लहर के चलते लोग भयभीत है, कि ना जाने कब लॉकडाउन लग जाए। इसलिए खरीदारी में लोग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। रिंकू सिकरवार, कपड़ा व्यवसाई सुबह से दुकान खाली पड़ी हुई है। ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदारी का बुरा हाल है। दुकानों का किराया भी नहीं निकल रहा है। दीवान सिंह,