
जिले में इंदिरा रसोई योजना शुरू, 8 रुपए में मिलेगा खाना
जिले में इंदिरा रसोई योजना शुरू, 8 रुपए में मिलेगा खाना
धौलपुर. राज्य सरकार द्वारा लिए गए संकल्प कोई गरीब भूखा नही सोये को साकार करने के लिए संचालित की जाने वाली इंदिरा रसोई योजना का चिकित्सालय परिसर में जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए रसोई का शुभारम्भ किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि इंदिरा रसोई में कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के भोजन ग्रहण कर सकता है। भोजन के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। रसोई में मैन्यू के अनुसार भोजन तैयार किया जाएगा। इंदिरा रसोई को अम्मा रसोई की अवधारणा के तहत यह रसोई संचालित की गई है। रसोई में गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। जो संचालित रसोई की निगरानी करेगी। उन्होनें कहा कि अन्न है तो प्राण है, बिना अन्न कोई भी व्यक्ति नहीं रह सकता है। इसलिए सरकार द्वारा कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे भूखा न सोये, के संकल्प को सरकार द्वारा पूर्ण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। जिनका पूरा जीवन गरीबों और वंचितो को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि सभी को ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भोजन की अत्यन्त आवश्यकता है। योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन की आवश्यकताओं मे हवा और पानी की भांति भोजन का भी प्रमुख स्थान है। बिना भोजन जीवित रहना असम्भव है। विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 76वीं जयन्ती पर की गई पहल कर अब जिले के चिकित्सालय में आने वाले व्यक्तियों को समय पर अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन 8 रूपए में मिलेगा। विधायक गिर्राज सिंह मंलिगा ने कहा कि राजीव गांधी ही देश में दूरसंचार क्रांति लाए। इस मौके पर देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. शिवचरण कुशवाह, साकेत बिहारी ने भी विचार व्यक्त किए। नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अशोक मिश्रा द्वारा इंदिरा रसोई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीना, धनेश जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, बाबूलाल कुलश्रेष्ठ, डॉ. समरवीर सिंह, वीडी व्यास, बीडी जिन्दल आदि उपस्थित रहे। संचालन दयाकांत सक्सैना द्वारा किया गया।
Published on:
21 Aug 2020 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
