29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उचित मूल्य की दुकानों की जांच शुरू, गड़बड़ी पर एक दुकान का लाइसेंस निलम्बित

dholpur. राजाखेड़ा क्षेत्र के बसई घियाराम में संचालित राशन की दुकानों पर लगातार गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में दिखा।

less than 1 minute read
Google source verification
Investigation into fair price shops started, license of one shop suspended over irregularities

उचित मूल्य की दुकानों की जांच शुरू, गड़बड़ी पर एक दुकान का लाइसेंस निलम्बित

dholpur. राजाखेड़ा क्षेत्र के बसई घियाराम में संचालित राशन की दुकानों पर लगातार गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में दिखा। जिला रसद अधिकारी ने भाजपा नेता शिवशंकर परिहार की मांग पर स्थानीय प्रशासन को तीन दिवस में सभी राशन दुकानों के सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से देने के लिए निर्देशित किया है।

गौरतलब रहे कि ग्राम पंचायत बसई घीयाराम के राशन डीलर ने राशन वितरण में गभीर अनियमितताएं करने सम्बन्धी शिकायतों की जब तहसीलदार राजखेड़ा ने जांच की गई तो वहां गड़बड़ी मिलने पर प्रशासन के कान खड़े हुए। जिस पर एक राशन डीलर रामवकील परिहार का अनुज्ञापत्र निलंबित किया गया। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि क्षेत्र के सभी राशन डीलर ही गड़बडिय़ां कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। जिसके बाद भाजपा पदाधिकारी परिहार ने रसद अधिकारी से मुलाकात कर लाइसेंस निलंबन की जगह निरस्त करने की मांग उठाई। जिससे राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए भेजे जा रहे राशन की चोरी करने वाले राशन डीलरों को सबक मिल सके। जिसके बाद जिला रसद अधिकारी ने उचित मूल्य की दुकानों का सघन निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है।