scriptमंडी समिति में करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच प्रारंभ | Investigation of corruption worth crores begins in Mandi Samiti | Patrika News
धौलपुर

मंडी समिति में करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच प्रारंभ

मंडी समिति में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जांच के आदेश किए थे। जिसके बाद नरेश यादव डिप्टी डायरेक्टर खण्ड अलवर के नेतृत्व में टीम भ्रष्टाचार की जांच करने को पहुंची।

धौलपुरDec 06, 2024 / 06:23 pm

Naresh

मंडी समिति में करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच प्रारंभ Investigation into corruption worth crores started in Mandi Committee
मंत्री के आदेश के बाद टीम पहुंची धौलपुर मंडी समितिखंगाले कागजात, देर रात तक चलती रही जांच

धौलपुर. मंडी समिति में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जांच के आदेश किए थे। जिसके बाद नरेश यादव डिप्टी डायरेक्टर खण्ड अलवर के नेतृत्व में टीम भ्रष्टाचार की जांच करने को पहुंची। इस दौरान उन्होंने समिति से जुड़े पुराने कागजातों को खंगाला।मंडी समिति में मिली भगत से 1000 करोड़ की टेक्ट चोरी की शिकायत के बाद गुरुवार को अलवर खण्ड से एक दल जांच करने को पहुंचा। टीम के आते ही मंडी समिति में हडक़ंप मच गया। टीम ने आते ही समिति के पुराने लेखा जोखा खंगाले। जांच देर शाम तक चलती रही। बताया जा रहा है कि मामला बड़ा होने के कारण जांच 4-5 दिनों तक चल सकती है। ज्ञात हो कि गत दिन पहले मंडी में टैक्स चोरी की शिकायत प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम से की गई थी। जिसके बाद मंत्री ने भी जांच के आदेश कर दिए थे। मामले को लेकर जांच टीम गुरुवार को शहर पहुंची। टीम में नरेश यादव डिप्टी डायरेक्टर खण्ड अलवर और दिलीप सिंह सेके्रटरी खेड़ली अलवर जांच करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी में सांठगांठ से पनप रहे भ्रष्टाचार का मामला सीएम के संज्ञान में भी पहुंच गया है। जानकारों ने बताया है कि टीम के आने की भनक व्यापारियों को लग गई। जिसपर अधिकांश व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर चले गए।

Hindi News / Dholpur / मंडी समिति में करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच प्रारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो