30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएस बृजेश उपाध्याय होंगे धौलपुर के नए एसपी

. लंबे समय से पुलिस प्रशासन में बदलाव को लेकर इंतजार चल रहा था। आखिरकार शुक्रवार शाम राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। सूची में ६५ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। जारी स्थानांतरण सूची में अब धौलपुर जिले ेके नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
आईपीएस बृजेश उपाध्याय होंगे धौलपुर के नए एसपी

आईपीएस बृजेश उपाध्याय होंगे धौलपुर के नए एसपी

धौलपुर. लंबे समय से पुलिस प्रशासन में बदलाव को लेकर इंतजार चल रहा था। आखिरकार शुक्रवार शाम राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। सूची में ६५ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। जारी स्थानांतरण सूची में अब धौलपुर जिले ेके नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे। जबकि वर्तमान में कार्यरत आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार का तबादला उप महानिरीक्षक पुलिस (सिविल राइट्स) मुख्यालय जयपुर के पद पर हुआ है। आईपीएस मनोज गत दिनों डीआइजी पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। आईपीएस अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि वह जल्द ही धौलपुर ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण पाना और अवैध खनन, बजरी पर रोक लगाना प्राथमिकता रहेगा। साथ ही संवेदनशीलता के साथ बेहतर पुलिसिंग की जाएगी। नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी बृजेश उपाध्याय २०१९ बैच के हैं। वर्तमान में वह भरतपुर रेंज में डीग जिले में एसपी पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह साल २०२३ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धौलपुर और साल २०२१ में सीओ ग्रामीण भरतपुर रह चुके हैं।