29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 हजार का इनामी जय सिंह उर्फ मच्छर हथियार के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने फरार चल रहे इनामी बदमाश जय सिंह उर्फ मच्छर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से देशी कट्टा 315 बोर और सात जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
10 हजार का इनामी जय सिंह उर्फ मच्छर हथियार के साथ गिरफ्तार Jai Singh alias Machhar, a reward of 10 thousand rupees, arrested with weapons

- कब्जे से देशी कट्टा और 7 जिन्दा कारतूस किए बरामद

dholpur, बसेड़ी थाना पुलिस ने फरार चल रहे इनामी बदमाश जय सिंह उर्फ मच्छर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से देशी कट्टा 315 बोर और सात जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान एसआई नोबेल सैनी को पड़ोसी जिले रूपवास थाने के कांस्टेबल सुनील ने सूचना दी कि वांछित आरोपित जय सिंह उर्फ मच्छर झील रोड पर हथियार के साथ कहीं जाने की फिराक में है। वह और उसका साथी कांस्टेबल राजवीर उसका पीछा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम झील रोड पर पहुंची और बदमाश जय सिंह को धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और 7 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े आरोपित के खिलाफ बसेड़ी थाने में डकैती, लूट और चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। थाने से आरोपित की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए फाइल पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजी गई है।