22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jvvnl; विद्युत खंभा झुका, अंधड़ में न हो जाए हादसा

शहर के बजरिया रोड स्थित एक विद्युत खंभे के झुकने से हादसे की आशंका बनी हुई है। कुछ दिन से अंधड़ के चलते स्थानीय लोग चितिंत है।

less than 1 minute read
Google source verification
jvvnl; विद्युत खंभा झुका, अंधड़ में न हो जाए हादसा

jvvnl; विद्युत खंभा झुका, अंधड़ में न हो जाए हादसा

धौलपुर. शहर के बजरिया रोड स्थित एक विद्युत खंभे के झुकने से हादसे की आशंका बनी हुई है। कुछ दिन से अंधड़ के चलते स्थानीय लोग चितिंत है। चिंता जताई कि अंधड़ के दौरान कोई हादसा न हो जाए। लोगों का कहना है कि विद्युत निगम प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी पोल को बदलने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उधर, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मामले में तत्काल ध्यान देते हुए खंभा बदलवाने की मांग की है।

बजरिया रोड स्थित दुकानों से सट कर एक विद्युत पोल लगा हुआ है। खंभे से इलाके की मुख्य लाइन निकल रही है और कई घरों को कनेक्शन जा रहा है। तारों की अधिकता और भार की वजह से यह खंभा नीचे से एक तरफ झुक गया है। खंभे के झुकने से आसपास के लोगों को हादसे की आशंका सता रही है। लोगों कहना है कि अंधड़ के दौरान खंभा अगर नीचे जा गिरा तो अनहोनी हो सकती है। उनक है कि विद्युत निगम के कर्मियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का आरोप है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो विद्युत निगम सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा।

अंधड़ में धराशायी न हो जाए खंभा

इस सप्ताह लगातार तेज हवाओं का दौर चलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदार व लोगों का कहना है कि अगर किसी रोज अंधड़ का झटका नहीं सह पाने पर खंभा धराशायी हो सकता है। विद्युत निगम बदलने वाने की स्थिति में नहीं है तो सपोर्ट के तौर पर कोई उपाय करना चाहिए, जिससे हादसे की आशंका को टाला जा सके।