
धौलपुर। इनामी दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंड का पुरा माला के पास दस्यु केशव के भाई रामनरेश गुर्जर और उसके साथी बंटी पण्डित को धरदबोचा। तलाशी में इनके पास से दो हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। दस्यु केशव के पकड़े जाने के बाद शीशराम व बंटी पण्डित सोमवार को चकमा देकर भाग निकले थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दस्यु केशव गिरोह के फरार साथियों की तलाश में बाड़ी सर्किल पुलिस, डीएसटी व साइबर टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। गिरोह के कुछ साथियों के डांग क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में सघन अभियान के दौरान दस्यु का फरार भाई रामनरेश गुर्जर और उसके गिरोह के साथी दस्यु विनोद उर्फ बंटी पंडित पुत्र यादराम निवासी मुरैना (मध्य प्रदेश) को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंड का पुरा माला के पास से पकड़ लिया। इनके कब्जे से एक पचफेरा राइफल और एक अठफेरा राइफल तथा 10 से अधिक जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। उधर, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दस्यु केशव गुर्जर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बंटी के साथ भाग निकला था भाई रामनरेश
दस्यु केशव के सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में पकड़े जाने के बाद गिरोह के साथी सोने का गुर्जा क्षेत्र से चकमा देकर भाग निकले थे। पुलिस से बचने के लिए दस्यु बंटी पण्डित और दस्यु का भाई रामनरेश गुर्जर बाड़ी सदर इलाके में घुस गए। इधर, पुलिस की करीब छह टीमें डांग क्षेत्र में सरगर्मी से साथियों की तलाश में कॉम्बिंग अभियान चलाए हुए थी। इस बीच पुलिस को दोनों के बाड़ी सदर क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने गांव मुंड का पुरा माला क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों को धरदबोचा।
Published on:
31 Jan 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
