8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धौलपुर से बांग्लादेश रवाना हुई खल से लदी मालगाड़ी, रेलवे को मिलेंगे 65 लाख

- रेलवे ने लोड किया अब तक का छठवां रैक - 42 वैगन की मालगाड़ी में 2481.50 टन खल रवाना

less than 1 minute read
Google source verification
Khal laden goods train left for Bangladesh from Dholpur, railways will get 65 lakhs

धौलपुर से बांग्लादेश रवाना हुई खल से लदी मालगाड़ी, रेलवे को मिलेंगे 65 लाख

धौलपुर से बांग्लादेश रवाना हुई खल से लदी मालगाड़ी, रेलवे को मिलेंगे 65 लाख


- रेलवे ने लोड किया अब तक का छठवां रैक

- 42 वैगन की मालगाड़ी में 2481.50 टन खल रवाना

धौलपुर. धौलपुर स्टेशन से बांग्लादेश के दर्शना स्टेशन के लिए खल यानि डीओसी (डी ऑयल कॉक्स) का 6वां रैक लोड किया गया। जिसमें 42 वैगन की मालगाड़ी में कुल 2481.50 टन डीओसी को आर. के इंटरप्राइजेज कोलकाता की ओर से लोड किया गया।

जिससे आगरा मंडल को लगभग 65 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने आर.के. इंटरप्राइजेज से सफल समन्वयक किया। आर.के. इंटरप्राइजेज की ओर से बताया गया कि वह आने वाले समय में निरंतर रेलवे से सस्ता सुरक्षित यातायात प्राप्त करने के लिए लोडिंग जारी रखेगा। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक एन.एन. मिश्रा एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक धौलपुर आर.सी. मीना उपस्थित थे।

विभिन्न मंडियों तक पहुंचाएंगे उपज

उत्तर-मध्य रेलवे विभिन्न हितधारकों, किसानों और राज्य की एजेंसियों के परामर्श से यह प्रयास कर रही है कि उनकी उपज को पूरे भारत की मंडियों तक ले जाने की जरूरतों की पहचान की जा सके। ताकि उन्हें कई अन्य बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

अधिक गाडिय़ों का होगा संचालन

उत्तर मध्य रेलवे आने वाले समय में अन्य मार्गों पर भी और अधिक गाडिय़ों का संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके माल की विश्वसनीय तेज गति प्रदान करने की यह पहल फूड ग्रेन परिवहन में एक आदर्श बदलाव ला सकती है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।