
कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस का धौलपुर स्टेशन पर ठहराव शुरू
धौलपुर. कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस का धौलपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ठहराव शुरू हो गया। हाल में ट्रेन का विस्तार आगरा से बढ़ाकर ग्वालियर तक किया गया है। उक्त ट्रेन साप्ताहिक है। ट्रेन गुरुवार को धौलपुर स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट का अभिनंदन किय गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ.मनोज राजौरिया को आना था लेकिन अंतिम समय उनका कार्यक्रम टल गया। जिस पर स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर व अन्य पदाधिकारी पहुंचे। सांसद की अनुपस्थिति में ट्रेन को पाराशर ने हरी झण्डी दिखा रवाना किया। ट्रेन के धौलपुर स्टेशन पर ठहराव से लोगों को अब धौलपुर से सीधे कोलकाता जाने के लिए ट्रेन मिल सकेगी।
आगरा मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि धौलपुर ठहराव से अब यहां के यात्रियों को सीधे उनके ही स्टेशन से सफर करने का अवसर मिलेगा। पहले आगरा से ट्रेन का संचालक होता था। लेकिन अब इसका ठहराव धौलपुर भी किया गया है। जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर अमन वर्मा, ऋषिकेश मौर्य, डीके चौहान, हरी निवास, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, हरेंद्र राव, मुस्ताक कुरैशी, विशाल सिंघल समेत अन्य मौजूद थे।
Published on:
31 Aug 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
