10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में नहीं मिला लादेन

पुलिस कस्टडी से कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले जाने का मामला पूछताछ के लिए दो जने हिरासत में धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से कुख्यात अपराधी लादेन को छुड़ा ले जाने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ेके निर्देशन मनियां थाना प्रभारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है। टीम को आरोपितों से जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं, कंचनपुर थाना पुलिस ने आरोपितों की तलाश में शुक्रवार एक बार फिर से कई गांवों में दबिशें दी, इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के

less than 1 minute read
Google source verification
 dholpur news dholpur

धौलपुर में नहीं मिला लादेन

धौलपुर में नहीं मिला लादेन
पुलिस कस्टडी से कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले जाने का मामला
पूछताछ के लिए दो जने हिरासत में
धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से कुख्यात अपराधी लादेन को छुड़ा ले जाने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ेके निर्देशन मनियां थाना प्रभारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है। टीम को आरोपितों से जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं, कंचनपुर थाना पुलिस ने आरोपितों की तलाश में शुक्रवार एक बार फिर से कई गांवों में दबिशें दी, इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए दो जनों को हिरासत में लिया है। ईधर, आरोपित को छुड़ाने में सहयोग करने वाले ग्रामीण भी गांव से पलायन कर गए है, उनके घरों के बाद ताले लटके हुए है।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कंचनपुर थाना इलाके में पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपित लालोनी गांव निवासी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन को पकडऩे के लिए मनियां थाना प्रभारी परमजीत के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम आरोपित के अपराधिक रिकॉर्ड का अनुसंधान में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा। एसपी कच्छावा ने बताया कि आरोपित लादेन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, इसके साथियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भी दबिश दी, लेकिन यहां आरोपित नहीं मिला। पुलिस की तलाश जारी बनी हुई है।