
- दो माह से वृंदावन धाम में हो रहा पोशाक का निर्माण
- जन्माष्टमी के दिन लगेगा 56 भोग, सजेगा फूल बंगला
धौलपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। जिसको लेकर शहर के मचकुण्ड स्थित लाडली जगमोहन मंदिर में तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इस बार यह पांच दिवसीय महोत्सव बड़ा ही खास होने जा रहा है। क्योंकि इस बार लाड़ली जगमोहन का स्टोन से जडि़त सवा लाख रुपए कीमती विशेष पोशाक से शृंगार किया जाएगा। मंदिर के महंत कृष्णदास ने बताया कि पोशाक का निर्माण पिछले दो माह से वृंदावन धाम में किया जा रहा है। इसे तन्मय शृंगार भण्डार के कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हैं।
मचकुण्ड स्थित लाड़ली जगमोहन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन 23 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। जहां पहले दिन 51 किलो दूध से लाड़ली जगमोहन का अभिषेक किया जाएगा। जिसके अगले दिन 24 अगस्त को सहस्त्रचंद्र शृंगार किया जाएगा। इस दौरान लाड़ली जगमोहन को वृंदावन धाम में तैयार की स्टोन जडि़त पोशाक से विशेष शृंगार किया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान का पंचामृत से अभिषेक रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। जो रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म तक चलेगा। इसके बाद लोगों को पंचामृत और प्रसादी वितरित की जाएगी। महोत्सव के आखिरी दिन 27 अगस्त को नंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
पोशाक की खासियत
लाड़ली जगमोहन की पोशाक का निर्माण वृंदावन धाम में किया जा रहा है। पोशक पर पूर्ण रूप से जरी का कार्य किया गया है। जिसे कारीगर हाथों से बना रहे हैं। यह पोशाक रेशम और स्टोन से सुशज्जित रहेगी। पोशाक में भगवान का मुकुट, बाजू बंद, कमर बंद, चूड़ा, कुंडल, हार, कठकाचिड़ी, पजमिया को तैयार किया गया है। सवा लाख रुपए कीमती पोशाक में विशेष रूप स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। जो पोशक की सुंदरता के साथ अपनी चमक और बढ़ा रहे हैं।
लगेगा 56 भोग, सजेगा फूल बंगला
26 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में फूल बंगला सजाया जाएगा। सारे मंदिर को फूलों से सुसज्जित किया जाएगा। साथ ही भगवान की विशेष पूजा के साथ सुबह 8 बजे से 56 भोग भी लगाया जाएगा। इस दौरान विशेष पूजा में शहर कलक्टर श्रीनिधि बीटी मौजूद रहेंगे और भगवान की आरती उतार पूजा करेंगे। शाम को 6 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर की भजन गायिका किशोरी राधे अपने मीठे स्वरों में भजन पेश करेंगी।
इस दिन यह कार्यक्रम होंगे आयोजित23 अगस्त दूध से अभिषेक24 अगस्त सहस्त्रचंद्र शृंगार25 अगस्त विशेष शृंगार26 अगस्त 56 भोग, भूल बंगला27 अगस्त नंदोत्सव
Published on:
21 Aug 2024 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
