
कामधेनु योजना में खूब पंजीयन, पशुपालकों को मिलेगा आर्थिक संबल
कामधेनु योजना में खूब पंजीयन, पशुपालकों को मिलेगा आर्थिक संबल
- महंगाई राहत शिविर: जिले में अब तक करीब 21 हजार गारंटी कार्ड जारी
- प्रदेश में 20 लाख से अधिक गायों का पंजीयन करवाने का लक्ष्य
Kamdhenu scheme news: धौलपुर. गोपालन करने वाले पशुपालकों के लिए महंगाई राहत शिविर राहत देने वाले साबित हो रहे हैं। शिविर में कामधेनु बीमा योजना के तहत प्रदेशभर के पशुपालक पंजीयन करवा रहे हैं। योजना के तहत पशुपालकों को गाय की मौत होने पर आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना होगा। प्रदेश में 20 लाख 13 हजार 217 गायों का इन शिविरों में पंजीयन का लक्ष्य है। अब तक एक लाख 46913 गायों का पंजीयन किया जा चुका है। झालावाड़ जिले में अब तक करीब 42 हजार गायों का पंजीयन किया है। जो लक्ष्य का 50 फीसदी से भी अधिक है।
इतनी मिलेगी राशि
योजना के तहत बीमित गाय की मृत्यु होने पर अधिकतम 40 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि गाय की उम्र, स्वास्थ्य और दूध की मात्रा के आधार पर तय की जाएगी। एक पशुपालक की दो गायों का ही बीमा होगा।
अभी गाइड लाइन नहीं आई
पशुपालकों की गायों का बीमा कब से और कैसे होगा। ये अभी तय नहीं हुआ है। जयपुर से इसका प्रोसेस होगा। उसके बाद बीमा कंपनी के एजेंट व पशुपालन विभाग के डॉक्टरों के साथ गायों का बीमा किया जाएगा।
8 लाख से अधिक आय पर देना होगा शुल्क
कामधेनु बीमा योजना में दो ही गोवंश का बीमा होगा। आठ लाख रुपए तक आय वालों को बीमा निशुल्क होगा। आठ लाख से अधिक आय वालों को 200 रुपए तक शुल्क देना होगा।
आय के आधार पर देना होगा प्रीमियम
इस योजना के तहत पशुपालकों को सालाना आय के आधार पर बीमा का प्रीमियम देना होगा। जिन किसानों की सालाना आय आठ लाख से कम है। उनका प्रीमियम अलग होगा। इससे अधिक आय होने पर प्रीमियम की राशि कुछ बढ़ेगी।
इनका कहना है
जिले में चल रहे महंगाई राहत कैम्पों में अब तक करीब 21 हजार गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। जिले में पशुगणना के अनुसार करीब 68 हजार गोवंश हैं। इनमें से करीब 42 हजार का पंजीकरण हो चुका है।
- पी.के. अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग धौलपुर
Published on:
02 May 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
