30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 घंटे में 280 किमी की दौड़ लगाकर गंगाजल से महाकाल का जलाभिषेक

40 कावड़ियों के जत्थे ने 20 घंटे में 280 किमी दौड़ लगाकर बाबा महाकाल का गंगाजल से जलाभिषेक किया है। सरमथुरा से 01 अगस्त को कावड़ियों का जत्था सोरोंजी के लिए रवाना हुआ था। जिन्होंने 02 अगस्त को सोरोंजी कछला घाट से दोपहर 12 बजे कांवड़ यात्रा शुरू की थी। दूसरे दिन रविवार सुबह 8 बजे गंगाजल से बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया।

less than 1 minute read
Google source verification
20 घंटे में 280 किमी की दौड़ लगाकर गंगाजल से महाकाल का जलाभिषेक Mahakal was anointed with Ganga water after running 280 km in 20 hours

-40 कावड़ियों के जत्थे ने सोरोंजी से दूसरी बार डाक कावड लाकर किया जलाभिषेक

dholpur, सरमथुरा. श्रावण मास के पवित्र माह में इन दिनों शिव भक्त भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं। शिवभक्तों द्वारा बाबा महाकाल का गंगाजल से जलाभिषेक एवं वैदिक मंत्रो से अनुष्ठान कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की जा रही है। रविवार को कुशवाहा समाज के युवाओं ने सोरोंजी से डाक कावड लाकर बाबा महाकाल का गंगाजल से जलाभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। कुशवाहा समाज के युवाओं ने श्रावण मास में दूसरी बार सोरोंजी से गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया है।

कावड़िया संतोष कुशवाहा ने बताया कि 40 कावड़ियों के जत्थे ने 20 घंटे में 280 किमी दौड़ लगाकर बाबा महाकाल का गंगाजल से जलाभिषेक किया है। सरमथुरा से 01 अगस्त को कावड़ियों का जत्था सोरोंजी के लिए रवाना हुआ था। जिन्होंने 02 अगस्त को सोरोंजी कछला घाट से दोपहर 12 बजे कांवड़ यात्रा शुरू की थी। दूसरे दिन रविवार सुबह 8 बजे गंगाजल से बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि कुशवाहा समाज के युवाओं द्वारा दूसरी बार बाबा महाकाल का गंगाजल से जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला है। कावड़ियों के जत्था में गुड्डू, माखन, जग्गा, संतोष, शंकर, बिहारी, विद्याराम, रामनिवास, शिम्भू, रिंकू, जीतू, काजू, मनीष, आकाश, राहुल, दाऊ, मुरली, मौनू, सतीश, शिवा, देशराज, हर्रो, प्रदीप, अंकित, लवकुश, राजू, रामलखन, दिलकुश, मुकुल, सूरज, लाखन, सुभाष, राजवीर, संजय, लवकुश, सूरज, राजकुमार, रामअवतार सहित कई युवा शामिल थे।