18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर बाजार में ‘मेक इन इंडिया’ की धूम, विद्युत सजावट आइटमों से सजा बाजार

इस बार मां लक्ष्मी का स्वागत स्वदेशी सामान से होगा। दीपावली पर मेक इन इंडिया की धूम है। बाजार सज गए हैं। खास बात यह है। इस बार सजावट के सामान से लेकर झालर तक स्वदेशी हैं।

2 min read
Google source verification
दीपावली पर बाजार में ‘मेक इन इंडिया’ की धूम, विद्युत सजावट आइटमों से सजा बाजार 'Make in India' celebrated in the market on Diwali, market decorated with electrical decoration items

-चाइनीज की जगह स्वदेशी आइटम की मांग ज्यादा

- बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दीए-मोमबत्ती से लेकर एलईडी लडी मौजूद

धौलपुर. दीपावली में अब कुछ दिन ही रह गए हैं। दीपावली नजदीक आते ही बाजार में रौनक दिखने लगी है। तो वहीं घरों की साज सज्जा के लिए लोग जुटे हुए हैं। इस बार मां लक्ष्मी का स्वागत स्वदेशी सामान से होगा। दीपावली पर मेक इन इंडिया की धूम है। बाजार सज गए हैं। खास बात यह है। इस बार सजावट के सामान से लेकर झालर तक स्वदेशी हैं।

पहले चाइनीज आयटम की खूब बिक्री होती थी, लेकिन इस बार भारत में निर्मित स्वदेशी सामानों से बाजार सजा हुआ है। खास बात यह है कि सिर्फ दुकानदार ही नहीं बल्कि लोगों में भी स्वदेशी सामान खरीदने का उत्साह है। सजावट का सामान हो या फिर अन्य सामान, लोग स्वदेशी सामान ही मांग रहे हैं। लोगों की मांग के चलते दुकानदारों ने ही अधिकांश सामान स्वदेशी ही मंगवाया है।

जयपुरिया झूमर की भी डिमांड

इस बार जयपुरिया झूमर डिमांड में है। मोती वाले झूमर भी खूब डिमांड में हैं। पहले प्लास्टिक के झूमर खूब खरीदे जाते थे, लेकिन अब मोती का वर्क और धातु से बनाए गए झूमर की मांग है।

जयपुर से आ रही 60 फीट लंबी झालर

कारोबारियों का कहना है कि इस बार दीपावली के लिए स्वदेशी झालर 60 फीट तक लंबाई वाली उपलब्ध है। इसे आर्डर पर मंगवाया जा रहा है। जयपुर से तैयार होकर आ रही है। दिल्ली वाली झालर 80 फीट लंबी है। वहीं चाइनीज झालर 200 फीट तक लंबी है।

बाजार में एलईडी लडिय़ों की सैकड़ों वैराइटी

यदि तेज लाइट से परहेज है तो रंग-बिरंगी लडिय़ां भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं। दुकानों पर आर्टिफिशियल फूलों की लडिय़ों से लेकर मिट्टी के छोटे-छोटे खिलौने भी आए हैं। दस मीटर से लेकर 100 मीटर तक की लड़ी उपलब्ध है। जिनके दाम 20 रुपए से शुरू होकर 600 रुपये तक हैं। जो लोग बिजली के बिल को लेकर चिंतित रहते हैं, उनके लिए इस बार खास लाइट एलईडी लड़ी भी बाजार में आई है। जिनकी रोशनी तो ज्यादा है लेकिन बिजली की खपत कम है।

इनसे घर को सजाइए खास

बाजार में घर को सजाने के लिए बहुत कुछ है। बाजार में सुंदर डेकोरेटिव आइटम और आर्टिफिशियल फूलों की लडिय़ां हैं। इलेक्ट्रिक प्लांट्स लाइट्स भी खास है जो मेड इन इंडिया होने के साथ किफायती हैं। इनकी कीमत 350 रुपए से 550 रुपए तक है। घरों के द्वार को सजाने के लिए आकर्षक लाइट युक्त तोरण, एलईडी शुभ-लाभ, जय माता दी लाइट्स आपका मन मोह लेगी। इनकी कीमत 150 रुपए से लेकर 500 रुपए है। इतना ही नहीं रंग-बिरंगी लाइट के शोपीस भी इस बार बाजार में आए हैं, जिन्हें घर के किसी भी कोने में रखकर सजावट को पूरा किया जा सकता है।

आइटम कीमत

सिंपल एलईडी 20-100 रुपए

एलईडी लड़ी 40-550 रुपए

डबल एलईडी वायर 36 रुपये मीटर

सिंगल एलईडी वायर 26 रुपये मीटर

फ्लोटिंग कैंडल 30-50 रुपए

इलेक्ट्रिक दीए 150 रुपये 20 पीस

स्टैंडिंग इलेक्ट्रिक दीए 80-150 रुपए

इलेक्ट्रिक मोमबत्ती 120 रुपए

साठ मीटर लड़ी 300 रुपए

चालीस मीटर लड़ी 250 रुपए