
man electrocuted when high tension line cracked over him
सरमथुरा. निकटवर्ती गांव कौनेसा में धार्मिक आयोजन स्थल के समीप बिजली की हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर नीचे आ गिरा। तार की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की तड़प-तडप कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कौनेसा में रामपाल प्रजापति के यहां एकादशी का प्रोग्राम चल रहा था। गांव डोमपुरा निवासी कोकी पुत्र फतेह सिंह गुर्जर प्रसादी खाकर निकला ही था कि रास्ते में बिजली की 33 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर उस पर आ गिरा। करंट लगने से बुजुर्ग बुरी तरह झुलस कर अचेत हो गया।
ग्रामीणों ने उसे तार से अलग कर तुरंत सरमथुरा अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे चिक्तिसकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा दिया है। घटना की प्राथमिकी उसके पुत्र ने पुलिस को दी है।
Published on:
23 May 2017 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
