19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे में दफन मैनहॉल, कैसे होगी कनेक्टिविटी

धौलपुर. आरयूआईडीपी की ओर से गुलाब बाग से लेकर बाड़ी रोड पर हाउसिंग बोर्ड तक बनाए गए मैनहॉल हाइवे में दफन हो गए हैं। इसके चलते आसपास की आधा दर्जन कॉलोनियों में स्थित मकानों के सीवर कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra singh

May 18, 2017

RUIDP

RUIDP

धौलपुर. आरयूआईडीपी की ओर से गुलाब बाग से लेकर बाड़ी रोड पर हाउसिंग बोर्ड तक बनाए गए मैनहॉल हाइवे में दफन हो गए हैं। इसके चलते आसपास की आधा दर्जन कॉलोनियों में स्थित मकानों के सीवर कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं।

इस मामले को लेकर आरयूआईडीपी अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से लेकर प्रशासन तक को अवगत करा चुके हैं। प्रशासन भी एनएचएआई अधिकारियों को स्थिति बता चुका, समाधान नहीं निकल रहा।आरयूआईडीपी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

पॉश कॉलोनियों में अटके हैं कनेक्शन

मैनहॉल सडक़ में दबने से पॉश कॉलोनियों मेंघरों में सीवर कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से ऑफीसर कॉलोनी, सर्किट हाउस, कलक्ट्रेट, मित्तल कॉलोनी, रामकुण्ड, अयोध्या कुण्ड, चित्रांश विहार, आदर्श नगर सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं। प्रमुख बात तो यह है ऑफीसर कॉलोनी में प्रशासन अधिकारी सहित न्यायिक अधिकारी निवास करते हैं। वहीं पॉश कॉलोनियों में चिकित्सक, बड़े व्यापारियों व इंजीनियरों के मकान हैं। इन कॉलोनियों में करीब एक हजार मकान स्थित हैं।

ये भी पढ़ें

image