16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई आस अधूरी, कुछ पूरी

राज्य के मंगलवार को पेश बजट में धौलपुर जिलेवासियों को निराशा हाथ लगी है। जिले की प्रमुख चार मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है

3 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Mar 08, 2016

Dholpur photo

Dholpur photo

धौलपुर
. राज्य के मंगलवार को पेश बजट में धौलपुर जिलेवासियों को निराशा हाथ लगी है। जिले की प्रमुख चार मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे जिलेवासियों की बजट में आस अधूरी रह गई है। हालांकि जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में कॉलेज की घोषणा कर मरहम जरूर लगाया गया है।


उम्मीदें रही अधूरीं
चम्बल लिफ्ट परियोजना की लम्बे समय से चली आ रही मांग को किया दरकिनार
ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल मचकुंड को पर्यटन केन्द्र बनाने की मांग अधूरी
बाड़ी में सेवरपाली में चम्बल पुल का निर्माण पूरी करने की मांग पर नहीं दिया ध्यान
बाड़ी कस्बे में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ङ्क्षरग रोड की मांग अधूरी

बजट में यह मिली सौगात
धौलपुर. राज्य के बजट में राजाखेड़ा, बाड़ी व बसेड़ी को थोड़ी राहत जरूर दी है। वहीं विद्यार्थियों के लिए भी कॉलेज व विद्यालयों में संकाय बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा बाड़ी में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

शिक्षा क्षेत्र
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही कॉलेज की मांग को बजट घोषणा में पूरा कर राजाखेड़ा के लोगों को सौगात दी है। राजाखेड़ा में कॉलेज नहीं होने के कारण बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को आगे अध्ययन करने के लिए धौलपुर आना पड़ता था या आगरा के कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ता था। इसमें खासकर छात्राओं को खासी परेशानी हो रही थी। अब राजाखेड़ा में ही कॉलेज खुलने से यहां के विद्यार्थियों को खासा लाभ मिलेगा।

इसके अलावा पांच विद्यालयों में विज्ञान या कृषि या वाणिज्य संकाय शुरू होने पर इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। वहीं धौलपुर महाविद्यालय में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

चिकित्सा क्षेत्र
चिकित्सा क्षेत्र में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के नादनपुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली है। यहां स्वास्थ्य केन्द्र के अभाव में मरीजों को काफी दूरी तय करके बाड़ी या बसेड़ी इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। यहां स्वास्थ्य केन्द्र खुलने पर मरीजों को तत्काल इलाज संभव हो सकेगा।

जल संरक्षण क्षेत्र
बजट में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत वन क्षेत्र, वन्यजीव क्षेत्र तथा गैर वन क्षेत्र में जल संग्रहण क्षमता बनाने को जिले में परियोजना लागू की जाएगी। इससे जल स्तर बढ़ेगा और पानी के अभाव में नष्ट होते जंगलों को बजाया जा सकेगा। वहीं वन्यजीवों व पशुओं के लिए पानी व चारे की व्यवस्था हो सकेगी।

आधारभूत सुविधा
बजट में बाड़ी व धौलपुर में जल वितरण, सीवरेज, ड्रेनेज के विकास के लिए राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किए गए हैं। धौलपुर में सीवरज का कार्य करीब-करीब पूरा होने के चरण में है। वहीं बाड़ी में सीवर लाइन डालने से गंदगी से निजात मिल सकेगी और बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी।

फूड एण्ड क्राफ्ट
बजट में धौलपुर को अगले वित्तीय वर्ष में फूड एण्ड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की सौगात मिली है। इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मांग पूरी, युवाओं में जश्न
राजाखेड़ा . बजट भाषण में राजाखेड़ा के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज की घोषणा करने से संपूर्ण क्षेत्र के युवाओं में हर्ष व्याप्त हो गया। राजाखेड़ा विकास मंच, नागरिक मंच, भारतीय जनता युवा मोर्चा, युवा सदस्य, छात्र आदि ने एकजुट हो खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर प्रभुदयाल उपाध्याय, नागवेन्द्र चौहान, ट्विंकल गोस्वामी, यतेन्द्र सिंह, देश दीपक, घनश्याम राय, संजू उदैनिया, विनोद कुमार, राजेश सिंह, मोहनप्रकाश, जयसिंह, बृजेश वर्मा, दामोदर आदि मौजूद थे।

पूरा बजट जनहित पर फोकस रहा है। बजट में महिला, किसान और व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। राजाखेड़ा कॉलेज सहित जिले को कई सौगात हैं। साथ ही सड़कें भी जिले को मिली हैं।
बहादुरसिंह त्यागी, जिलाध्यक्ष भाजपा

हम राजाखेड़ा में कॉलेज के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे, जो पूरी हुई है। मांग के अनुरूप कॉलेज मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इससे 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रद्युम्न सिंह, विधायक राजाखेड़ा

जिले के लिए बजट में खूब सौगात मिली हैं। बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का खूब ध्यान रखा है। सड़क, उप स्वास्थ्य केन्द्र और कॉलेज की मांग पूरी की है।
रानी सिलोटिया, विधायक बसेड़ी

पिछले पचास वर्षों से राजाखेड़ा कॉलेज के लिए तरस रहा था। हमने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर और मिलकर क्षेत्र के विकास में नया अध्याय जोडऩे के लिए कॉलेज की मांग की थी, जो उन्होंने पूरी कर दी है। इससे पूरे क्षेत्र का विकास हो सकेगा। पढ़ाई के कारण ही क्षेत्र अब तक पिछड़ रहा था।
डॉ. धर्मपाल सिंह जादौन,
जिलाप्रमुख धौलपुर

बजट पूरी तरह निराशाजनक रहा है। बजट में किसान
एवं व्यापारी वर्ग की अनदेखी की गई है। निकाय के लिए कोई अलग से बजट नहीं दिया है। इससे विकास का पहिया थमेगा। मचकुण्ड और
पर्यटन की अनदेखी हुई है। साथ ही चम्बल लिफ्ट परियोजना भी अधूरी रही है।
कमल कंसाना, सभापति नगरपरिषद धौलपुर