17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवी कक्षा के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

धौलपुर. दसवी कक्षा के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार शारदे विद्या पीठ की छात्रा अदिति शर्मा ने 100 प्रतिशत रिजल्ट लाकर इतिहास रचा। छात्रों ने कहा कि सफलता का राज आठवीं और नौवीं क्लास की मेहनत थी। अदिति शर्मा ने बताया कि वह आगे आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहूंगी।

2 min read
Google source verification
 Many students got 100% marks in class 10th result

दसवी कक्षा के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

दसवी कक्षा के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

धौलपुर. दसवी कक्षा के परिणाम में कई विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार शारदे विद्या पीठ की छात्रा अदिति शर्मा ने 100 प्रतिशत रिजल्ट लाकर इतिहास रचा। छात्रों ने कहा कि सफलता का राज आठवीं और नौवीं क्लास की मेहनत थी। अदिति शर्मा ने बताया कि वह आगे आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहूंगी। कंचन शर्मा ने भी 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। कंचन शर्मा के पिता रामवरन शर्मा राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। वे बेटी को आईपीएस बनाना चाहते हैं। विवेक शर्मा ने भी 100 में से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और वह इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहता है। गौरव सिकरवार 99 प्रतिशत, किशन शर्मा प्रतिशत ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस मौके पर शारदे विद्यापीठ व्यवस्थापक संग्राम पंडित, प्रधानाचार्य डीडी चौधरी, अमर सिंह राठौर, प्रदीप गुधैनिया, रिंकू सहरिया, सत्येंद्र तोमर, महेंद्र शर्मा इत्यादि लोगों ने मिठाई खिलाकर हर्ष जताया।

राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी किए गए सैकंडरी परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम में सतीश विद्या वैली स्कूल कुम्हेरी के छात्र धीरज कुमार पुत्र साहब सिंह ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्र के इस परिणाम पर स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। स्कूल निदेशक गौरव शर्मा व सचिन शर्मा ने छात्र को बधाई दी। विद्यालय प्रिंसिपल हेमा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल वंदना शर्मा व समस्त अध्यापकों ने भी छात्र के 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई दी।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं में जिले में एवीएम कॉनवेन्ट के विज्ञान वर्ग में छात्र श्रेयांश गोयल ने 95.6 प्रतिशत, कला वर्ग में आशवी सक्सेना ने 95.4 प्रतिशत एवं वाणिज्य वर्ग में छात्र हिमांशु गर्ग ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हंै।
कला वर्ग में मानवेंद्र ने 95.2 प्रतिशत, मोहक चौधरी 94.8 प्रतिशत, अंशिका सिसोदिया 93.6 प्रतिशत, नमन बंसल 91.4 प्रतिशत, वाण्जिय वर्ग में यति शर्मा 91.६ प्रतिशत, क्विंसी गुप्ता 91 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में यश गर्ग 95.4 प्रतिशत, कौशलेंद्र परमार 95.4 प्रतिशत, अजय कुमार त्यागी 95 प्रतिशत, साक्षी त्यागी 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर संस्था निदेशक वीरेन्द्र कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता व सभी शिक्षकों को बधाई दी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी प्रिया त्यागी, प्राचार्य नीरज कुमार, उप प्राचार्य अनीता त्यागी ने छात्रों को माला पहनाकर कर सम्मान किया।