
- परिजनों का ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप
धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुर गांव में सोमवार सुबह 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नीतू बघेल पत्नी पवन बघेल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका की करीब सात माह पहले ही शादी हुई थी।
थाना प्रभारी हरेंद्र गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली कि गांव जागीरपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष ने लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी सात महीने पहले पवन बघेल से हुई थी। उन्होंने अपनी सामथ्र्य से बढक़र दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद नीतू को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे नीतू के ससुर ने फोन कर सूचना दी कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी है। जब वे नीतू के ससुराल पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था और घरों में ताले लगे मिले। उधर, पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका क पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने दहेज के परेशान कर हत्या करने का आरोप लगाते रिपोर्ट दी है।
- मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रकरण में दहेज का हत्या का मामला दर्ज हुआ है। जिसकी जांच की जाएगी।- हरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी, कौलारी
Published on:
19 May 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
