-कॉलेज गेट का ताला जड़ किया प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन
-प्रबंधक पर बिजली और पानी ठीक से नहीं देने का लगाया आरोप
-कलक्टर पहुंचे मौके पर, नए आरओ का जारी कराया आर्डर
धौलपुर. लाइट और पानी की समस्या को लेकर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंंटों के सब्र का बांध टूट गया। कॉलेज परिषर के गेट में ताला डाल सडक़ पर बैठ कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारे लगाए।। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कलक्टर श्रीनिधि बी टी भी मौके पर पहुंच गए और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मौके पर ही नए आरओ लगाने का आर्डर दिया साथ ही लाइट और अन्य समस्याओं को सुदृढ़ कराने के आदेश भी दिए।
मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बताया कि कॉलेज और होस्टलों में पिछले काफी समय से लाइट और पानी की परेशानी बनी हुई है। जिसकी कई बार शिकायत कॉलेज प्रबंधक से कर चुके हैं। लेकिन उनकी इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। छात्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों फाल्ट के चलते लाइन नहीं आ रही जिसको अभी तक सही नहीं कराया गया। जिस कारण गर्मी में सभी छात्रों का हाल बेहाल हो रहा है। जिस कारण गुस्साए छात्रों ने शनिवार दोपहर एकत्रित होकर गेट का ताला जड़ दिया और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारे लगाते मांगों को पूरी करने की बात रखी। हालांकि थोड़ी देर बाद छात्रों ने कॉलेज के गेट का ताला खोल दिया।
होस्टल रूमों में नहीं जनरेटर से कनेक्शन
गुस्साए छात्रों ने बताया कि कॉलेज परिसर में लाइट की समस्या हर समय ही बनी रहती है। अगर दोपहर में जब लाइट चली जाती है तो प्रबंधक जनरेटर को रात्रि में प्रयोग करने की बात कह दोपहर में उसका प्रयोग नहीं करता। जिस कारण गर्मी के दौरान दोपहर में लाइट जाने पर छात्र व्यथित हो जाते हैं। तो वहीं अगर रात्रि में लाइट जाती है तो जनरेटर का कनेक्शन बाथरूम और कॉरिडोर तक ही सीमित है, जबकि होस्टल के रूमों में कनेक्शन नहीं होने से छात्रों गर्मी में परेशान होना पड़ता है। लाइट नहीं होने के कारण रात्रि में छात्र पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं।
300 छात्रों पर केवल दो आरओ
छात्रों ने बताया कि लाइट की तरह ही होस्टल में पानी की समस्या भी लंबे समय से बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज में 300 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। जिनके लिए होस्टल भी बने हैं। इन होस्टल के एक विंग के अंदर 50-50 छात्र रहते हैं। लेकिन यहां छात्रों के पीने के लिए पांच-पांच लीटर के केवल दो ही आरओ लगे हुए हैं। वह भी आए दिन खराब हो जाते हैं, कई बार तो इनको लंबे समय तक ठीक नहीं किया जाता। छात्र ज्यादा और आरओ की केपिसिटी कम होने के कारण गर्मियों में छात्रों को ठण्डा पानी तक नहीं पाया।
कलक्टर पहुंचे मौके पर, सुनी समस्या
पानी और लाइट की समस्या को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्र समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग कर रहे थे। मामला इतना बढ़ गया कि पीएमओ विजय सिंह छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे और उन्होंने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया,लेकिन छात्र नहीं माने। जिसके बाद मामला कलक्टर तक पहुंचा तो कुछ देर में कलक्टर श्रीनिधि बीटी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद छात्रों ने कलक्टर को अपनी आपबीती सुनाते हुए अपनी मांग रखी। कलक्टर ने मौके पर ही नए आरओ लगाने के आर्डर जारी कराए साथ ही लाइट और छात्रों की अन्य समस्याओं को हल करने के आदेश भी प्रबंधक को दिए।
- बारिश के चलते किसी फॉल्ट के कारण लाइट नहीं थी, समस्या को दूर करने इलेक्ट्रिशियन को बुला लिया गया है। जल्द ही लाइट की समस्या दूर की जाएगी। शरुआत में शासन की पॉलिसी के आधार पर ही जनरेटर से कनेक्शन किए गए थे, इसमें प्रबंधक क्या कर सकता है।
-दीपक दुबे, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज धौलपुर
Published on:
22 Jun 2025 06:59 pm