22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल छात्रा बताती रही लोकेशन, आरपीएफ बोली- पहले एफआईआर दो

रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मेडिकल छात्रा का ट्रेन में से एक बदमाश मोबाइल छीन ले गया।

less than 1 minute read
Google source verification
,,,,

शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज बनेगा मॉडल कॉलेज,,गोवंश पर अत्याचार और प्रशासनिक ढिलाई के विरोध में सड़कों पर उतरा सर्व समाज,फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जल्द कार्रवाई की उठी मांग, एक सप्ताह से युवा अनशन पर,मेडिकल छात्रा बताती रही लोकेशन, आरपीएफ बोली- पहले एफआईआर दो

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मेडिकल छात्रा का ट्रेन में से एक बदमाश मोबाइल छीन ले गया। घटना के बाद मेडिकल छात्रा ने ट्रेन को रुकवाया। अचानक ट्रेन रुकने पर आरपीएफ दस्ता मौके पर पहुंचा और आसपास जांच की लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि, मेडिकल छात्रा चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन एक स्थान पर होना बताती रही लेकिन आरपीएफ ने पहले मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। आरपीएफ ने युवती की बात पर ज्यादा गौर नहीं किया।

जानकारी के अनुसार भरतपुर निवासी विधोत्मा गुधैनिया और उनका भाई कनक रात करीब 9 बजे धौलपुर रेलवे स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन भरतपुर जा रहे थे। ट्रेन में सवार होने पर अज्ञात जने ने एमबीबीएस कर रही विधोत्मा के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। युवती के शोर मचाने पर यात्रियों ने चैन पुलिंग कर दी। हंगामा होने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पीडि़त बाद में आरपीएफ पोस्ट पहुंची और रिपोर्ट दी। बताया जा रहा जा अज्ञात जना मोबाइल छीनने के बाद ट्रेन से कूद कर भाग निकला।


शहर में ही बता रही थी मोबाइल की लोकेशन

घटना के बाद युवती मोबाइल की लोकेशन शहर में ही एक स्थान पर बताती रही। लेकिन आरपीएफ पुलिस उससे पहले एफआईआर या तहरीर देने के लिए कहती रही। साथ ही एक आरपीएफ कर्मी ने कहा कि आरपीएफ केवल रेलवे सीमा में ही जांच कर सकती है बाहर तो लोकल पुलिस जांच करेगी। युवती के भाई ने शहर मेें एक स्थान पर मोबाइल फोन की लोकेशन आना बताया लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।