
मेहताब हत्याकाण्ड: फरार आरोपितों के नजदीक पहुंची पुलिस
धौलपुर. मनियां कस्बे में कांग्रेस के मांगरोल मण्डल अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर की दिन-दहाड़े हुई हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपितों मेें से दो जनों के करीब पुलिस के पहुंचना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले में एक-दो में कुछ खुलासा कर सकती है। हालांकि, पुलिस प्रशासन अभी अधिकृत तौर पर कुछ भी बताने से कतरा रहा। मामले में थाना प्रभारी मनियां अनिल जसौरिया से वार्ता करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर, इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।
गौरतलब रहे कि पुलिस अधीक्षक की ओर से गत दिनों फरार चार आरोपित सुमित पुत्र ज्वाला गुर्जर निवासी जलालपुर थाना मनियां की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपएए धवल उर्फ रामलक्ष्मण पुत्र रामवीर गुर्जर निवासी बचन सिंह का अड्डा राण्डौली थाना मनियां पर 2 हजारए राहुल पुत्र गिरण्दो गुर्जर निवासी जुगईपुरा थाना दिहौली पर 2 हजार व गब्बर उर्फ थान सिंह पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी करका खेरली थाना दिहौली हाल राण्डौली थाना मनियां जिला धौलपुर की गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Published on:
17 Sept 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
