10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी माफियाओं का दुस्साहस, पुलिस कप्तान पर दागी गोलियां

शहर में निहालगंज थाना इलाके की घटना-जबाब में एसपी के गनमैन ने ट्रॉली पर टायरों पर किए फायर-दो बजरी माफिया दबोचे

2 min read
Google source verification
dholpur nres dholpur

बजरी माफियाओं का दुस्साहस, पुलिस कप्तान पर दागी गोलियां


दिनदहाड़े एसपी पर फायरिंग
-बजरी माफियाओं का दुस्साहस
-शहर में निहालगंज थाना इलाके की घटना
-जबाब में एसपी के गनमैन ने ट्रॉली पर टायरों पर किए फायर
-दो बजरी माफिया दबोचे
धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं का दुस्साहस बुलंदियों पर है। मंगलवार सुबह दिन दहाड़े पैलेस रोड पर जिला पुलिस अधीक्षक पर बजरी माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस दौरान एसपी की गाड़ी पर पथराव करते हुए फायरिंग की गई। बचाव में एसपी के गनमैन ने बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली के टायरों पर फायर कर बष्ट कर दिया। इस दौरान मौके से भागने का प्रयास कर रहे दो बजरी माफियाओं को पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं, दिनदहाड़े शहर में फायरिंग की घटना से दशहत का माहौल बन गया है।
हुआ यूं कि जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मंगलवार सुबह करीब छह बजे अपने निवास से आरएसी पुलिस लाइन एसटीएफ जवानों के परीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां से लौटने के दौरान सुबह करीब नौ बजे जब एसपी की गाड़ी रोडवेज बस स्टेण्ड के समीप जिला कलक्टर के आवास के सामने से गुरज रही थी, इस दौरान गली से चंबल रेता से भरा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली निकला, पुलिस की गाड़ी को सामने देख ट्रेक्टर पर सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ पथराव करना शुरू कर दिया और तेज रफ्तार से आगे की ओर से चल दिए। इनका पीछा करते हुए एसपी सिंह व गन मैन इन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन इन युवकों ने पैलेस रोड पर पहुंच कर देशी कट्टा निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी है। जबाव में एसपी के गनमैन ने हवाई फायर किए, बजरी माफिया ने अपना रास्ता गुरुद्वार रोड की ओर कर दिया, पीछा करने के दौरान एसपी के गन मैन ने ट्रॉली के टायरों पर गोलियां चलाई, जिसके चलते टायर बष्ट हो गए और कुछ दूरी पर जागकर ट्रेक्टर-ट्रॉली रूक गए। इस दौरान मौके से बजरी माफियाओं ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस जाप्ता ने दो बजरी माफियाओं को दबोच लिया। घटना के दौरान एसपी के गनमैन को मामूली चोटें आई है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहले से थी तलाश
घटना में पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपित कोतवाली थाना इलाके के गांव मौरोली निवासी हंसा उर्फ हंसराज गुर्जर पुत्र रामचित्र व मातादीन पुत्र केदार गुर्जर है। दोनों की ओर आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली थाने पर अपराधिक मामले दर्ज है।

रेता माफियाओं के हमले की एक वर्ष की प्रमुख घटनाएं
-कैंथरी में कोबरा टीम पर हमला, फायरिंग
-सैपऊ थाना इलाके के गांव रजौरा खुर्द में पुलिस पर हमला
- कौलारी थाने पर हमला-माफियाओं ने थाना परिसर में घुसकर की पुलिसकर्मियों से मारपीट
-बाड़ी रोड पर सीओ रामचन्द्र चौधरी की गाड़ी को टक्कर मारी, सीओ व चालक गंभीर घायल
-मारौली मोड़ के पास रेत माफियाओं ने पुलिस दल पर पथराव किया, इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए
-धौलपुर शहर में घर से ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कांस्टेबल की बाइक को पीछे से रेत माफिया ने जान से मारने की कोशिश की, इस दौरान कांस्टेबल घायल हो गया
-धौलपुर शहर में गश्त के दौरान शहर पुलिस उपाधीक्षक सतीश यादव की गाड़ी पर पथराव करते हुए फायरिंग की। घटना में यादव चोटिल हो गए। इससे पहले शहर पुलिस उपाधीक्षक पर पूर्व में रेत माफिया दो बार पहले भी फायरिंग कर चुके हैं।
-गांव घेर- भमरौली के पास हाइवे पर फायरिंग कर
- बसईडांग थाना पुलिस पर पथराव व मारपीट कर 3 पुलिस कर्मी घायल किए
-निहालगंज थाना पुलिस पर फायरिंग व पथराव
-सदर थाना पुलिस नाकेबंदी पर पथराव
-गुलाब बाग चौराहे पर पुलिस पर फायरिंग
-सैपउ में पुलिस पर फायरिंग कर भागे माफिया