21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमशुदा युवक 24 घंटे में दस्तयाब, रिपोर्ट दर्ज होते पुलिस सक्रिय

कंचनपुर थाना पुलिस ने गुमशुदा हुए युवक को चौबीस घंटे में दस्तयाब कर लिया है। प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज हुई थी।

2 min read
Google source verification
गुमशुदा युवक 24 घंटे में दस्तयाब, रिपोर्ट दर्ज होते पुलिस सक्रिय

गुमशुदा युवक 24 घंटे में दस्तयाब, रिपोर्ट दर्ज होते पुलिस सक्रिय

धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने गुमशुदा हुए युवक को चौबीस घंटे में दस्तयाब कर लिया है। प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। परिजनों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने युवक के मोबाइल नम्बर समेत अन्य तकनीकी जानकारी जुटाकर उसे दस्तयाब कर लिया। अभी वह घर से अचानक लापता क्यूं हो गया इसको लेकर उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया है।

जानकारी के मुताबिक थाना अधिकारी अंगद शर्मा की ओर से बताया गया कि प्रमोद उर्फ लाला पुत्र निरंजन ठाकुर (20) निवासी मदारी का पुरा थाना क्षेत्र कंचनपुर के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के जरिए युवक को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त युवक 12 जून से लापता था। जिसके परिजनों ने थाने में 16 जून को मामला दर्ज कराया। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक भजन सिंह, एएसआई चौकी जपावली उमाशंकर शर्मा, हैड कांस्टेबल मानसिंह, साइबर सेल हैड कॉन्स्टेबल राजकुमार शामिल रहे।


नाबालिग से छेड़छाड़, फिर अपहरण का प्रयास

बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ तथा अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर पीडि़ता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकरण पोस्को एक्ट में दर्ज हुआ है। इसमें बताया कि गत 14 जून की रात कुछ लोग जिनमें किल्ली उर्फ राम लखन, विजय सिंह, भोला सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप, हलुके राम सहित चार-पांच अन्य घर में घुस आए। आरोप है कि इन्होंने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। परिजनों ने इसका विरोध किया। जिस आरोपियों ने परिवारीजनों के साथ मारपीट की, जिसमें परिजन चोटिल हो गए। हंगामा होने पर ग्रामीण हो गए और उन्होंने भी विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने ग्रामीणों पर पथराव कर दिया। घटना के दौरान नाबालिग पुत्री के पिता पर आरोपी हलुके राम ने फायरिंग कर दी। जिसमें परिजन बाल-बाल बचे। आरोपी ग्रामीणों को देख गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग निकले। जबकि एक आरोपी बाइक छोड़ गया। आरोप है कि मामला दर्ज कराते जाने पर आरोपियों ने रास्ते में परिजनों को धमकाया और फायरिंग की। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें भगा दिया। उधर, सदर थाना प्रभारी धर्म पाल चौधरी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।